Pakistan vs England: पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच कराची में सात टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे मोईन अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान के ओर से रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के ओर से ल्यूक वुड ने 3 और आदिल रशिद ने 2 विकेट अपने नाम किए.
रिजवान ने लगाया अर्धशतक
कराची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की शानदार शुरूआत रही. पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए शानदार 85 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि बाबर इस मैच में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 31 रन बनाकर आदिल रशीद के गेंद पर बोल्ड हो गए.
पहले विकेट के बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका 109 रनों पर हैदर अली के रूप में लगा वह 11 रन बनकर सैम करन का शिकार बने. वहीं शुरूआत से मैच की पारी को संभालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तान को रिजवान के आउट होने के बाद चौथा झटका शान मसूद के रूप में लगा वह 7 रन बनाकर आदिल रशीद के दूसरे शिकार बने. वहीं पाकिस्तान को पांचवा झटका आलराउंडर मोहम्मद नवाज के रूप में लगा वह ल्यूक वुड के गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के ओर से ल्यूक वुड ने 3 और आदिल रशीद ने 2 विकेट अपने नाम किए. अब इंग्लैंड टीम को इस मैच में जीतने के लिए 159 रन बनाने होंगे.
यह भी पढ़ें: