PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड टूटे हैं. इन्हीं में एक और रिकॉर्ड शामिल हो गया है. यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज़ ज़ाहिद महमूद के नाम दर्ज हुआ है. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने वाले ज़ाहिद महमूद ने सर्वाधिक रन खर्च किए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.


इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने कुल 235 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने इस मैच में 7.12 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सूरज रणदीव के नाम पर था उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 222 रन खर्च किए थे. आइए जानते हैं टेस्ट डेब्यू में 200 से अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज़.


यह खिलाड़ी है लिस्ट में शामिल


ज़ाहिद महमूद


इसमें पाकिस्तान के ज़ाहिद महमूद नंबर वन पर आ गए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच 4 विकेट लेकर 235 रन लुटाए.


सूरज रणदीव


इसके बाद पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सूरज रणदीव नंबर दो पर मौजूद हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 2010 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इस मैच में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 2 विकेट अपने नाम करते हुए 222 रन खर्च किए थे. यह मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला गया था.


जेसन क्रेजा


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेसन क्रेजा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर 215 रन खर्च किए थे. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 2008 में नागपुर में किया था.


ओमारी बैंक्स


वेस्टइंडीज़ के पूर्व ऑलराउंडर ओमारी ओमारी बैंक्स ने अपना टेस्ट डेब्यू 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिज़टाउन में किया था. ओमारी बैंक्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लेकर 204 रन खर्च किए थे.  


 


 


ये भी पढ़ें...


Ruturaj Gaikwad: क्वाटरफाइनल से लेकर फाइनल तक बरपा ऋतुराज गायकवाड़ का कहर, फिर जड़ा शतक