Watch: 'तुम इतने छक्के क्यों...', पाक क्रिकेटर की महिला फैन ने की सरेआम बेइज्जती, वीडियो वायरल
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड टी20 सीरीज के चौथे मैच से पहले शादाब खान का फनी वीडियो सामने आया है. एक महिला फैन ने देखिए कैसे उनकी बेइज्जती की है.
PAK vs ENG: पाकिस्तानी टीम इस समय 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा कर रही है. सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 23 रन से जीत दर्ज की थी, वहीं पहला और तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. अब सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर शादाब खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला फैन शादाब के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए कह रही है कि गेंदबाजी में ज्यादा छक्के ना खाया करें. ऐसा सुनने पर शादाब शर्म के मारे कैमरा की तरफ ही देखते रहे.
वायरल वीडियो में पहले एक मेल फैन ने शादाब के साथ तस्वीर खिंचाई. तभी एक महिला आई और पाकिस्तानी क्रिकेटर से पूछा, "तुम इतने छक्के क्यों खा रहे हो? प्लीज़ फॉर्म में वापसी कीजिए." शादाब तब तक चुप खड़े रहे जब दूसरी महिला फैन ने भी उनके साथ तस्वीर नहीं खिंचवा ली.
Same question to shadab Khan #PAKvsENG #T20WC2024 pic.twitter.com/ygjCOL3LW8
— U M A R (@Agrumpycomedian) May 30, 2024
शादाब खान की खूब हुई कुटाई
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खो कर 183 रन बनाए थे. शादाब ने इस मैच में अपने पहले ही ओवर में एक छक्का समेत 14 रन लुटा दिए थे. वहीं उनके दूसरे ओवर में कोई छक्का तो नहीं आया लेकिन 3 चौके समेत 17 रन आए. उनके लिए तीसरा ओवर बहुत अच्छा गुजरा, जिसमें केवल 4 रन आए. मगर जब शादाब अपने स्पेल का आखिरी आखिरी फेंकने आए तब जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर उनके ओवर में 2 छक्के और एक चौका समेत 20 रन बटोरे थे. इस खराब गेंदबाजी के कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पाकिस्तान की तैयारी नहीं दुरुस्त
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए पाकिस्तान टीम ने करीब एक महीने के अंदर 3 देशों के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है. पहले पाक टीम की न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी. हालांकि पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीती, लेकिन पहले ही मैच में आयरिश टीम ने चौंकाने वाली जीत दर्ज कर पाकिस्तान को झटका दिया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तानी टीम के हालात अच्छे नहीं लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK ISIS THREAT: क्रिकेट जगत में 3 दिल दहला देने वाली आतंकी घटनाएं, कई लोगों ने गंवाई थी जान