Shahid Afridi Slam Babar Azam: मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही बेन स्टोक्स की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. वहीं घरेलू टेस्ट सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाक टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम पर जमकर भड़के हैं. उन्होंने बाबर पर भड़कते हुए कहा कि वह सीनियर्स प्लेयर्स से सलाह नहीं लेते हैं.


बाबर पर भड़के शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि ‘एक कप्तान के रूप में हमें हमेशा लगता था कि अच्छा लीडर तभी हुआ जा सकता है जब सभी प्लेयर्स को साथ लेकर चला जाए. इसका मतलब साफ है कि आपको अपने प्लान में सीनियर प्लेयर से सलाह लेनी चाहिए. जब आप बाहर के लोगों से सलाह लेना शुरू कर देते हैं और सीनियर प्लेयर्स को किनारे कर देते हैं तो मुश्कलें आती हैं’.   


शाहिद ने यह भी कहा कि ‘मेरे अनुसार रिजवान को ब्रेक देने की जरूरत है. पाकिस्तान टीम को टेस्ट में उनकी जगह सरफराज अहमद को मौका देना चाहिए था’.  


अफरीदी ने बाबर की बल्लेबाजी का समर्थन करते हुए कहा कि ‘अगर हम उनकी कद्र नहीं करेंगे तो कौन करेगा. हर प्लेयर का कभी न कभी बुरा मैच गुजरता है. बाबर पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी हैं. मैं सरफराज और शान मसूद को तीसरे टेस्ट मैच में खेलते देखना चाहता हूं’.


इंग्लैंड से हार के बाद WTC फाइनल से पाकिस्तान लगभग बाहर
 इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 74 और दूसरे में 26 रनों से जीत हासिल की. इस सीरीज़ के साथ पाकिस्तान का 2023 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना भी लगभग खत्म हो गया है. इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गई है. यह सीरीज़ गंवाने के बाद पाकिस्तान का जीत प्रतिशत सिर्फ 42.42 रहे गया है. पाकिस्तान ने अब तक 4 मैच जीते हैं, 5 गंवाए हैं और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: Umesh Yadav की बॉलिंग कोच पारस ने की तारीफ, बोले- 'उन्हें नहीं मिले ज्यादा मौके'