PAK vs ENG: टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन, 3 टेस्ट में ठोके दो शतक
Pakistan vs England: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 2 मैचों में 2 शतक जड़ते हुए 100 से ज्यादा के स्ट्राइक से रन बनाए हैं.
![PAK vs ENG: टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन, 3 टेस्ट में ठोके दो शतक pak vs eng T20 batting in Test Harry Brook scored runs strike rate of 100 2 centuries in 3 Tests PAK vs ENG: टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन, 3 टेस्ट में ठोके दो शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/47431d81e4506e502d2628e999dfaad71670748532408366_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harry Brook Test Record: इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान आई है. इस दौरे पर अब तक मेहमानों ने दमदार प्रदर्शन किया है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में उसने पाकिस्तान को 74 रन से शिकस्त दी. वहीं मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी इंग्लिश टीम मेजबानों को कड़ी टक्कर दे रही है. वैसे इंग्लैंड की तरफ से अब टेस्ट सीरीज में कई बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की है. लेकिेन इस दौरान टी20 के धमाकेदार बैटर हैरी ब्रूक की अलग ही क्लास नजर आई. वह इस सीरीज में अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने इसी साल सितंबर में अपने टेस्ट करियर का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. मुल्तान में वह अपने करियर का तीसरा मैच खेल रहे हैं.
100 से ज्यादा के स्ट्राइक से बनाए रन
पिछले 2 टेस्ट मैचों में अगर देखा जाए तो हैरी ब्रूक ने 102 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रावलपिंडी टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 153 और दूसरे पारी में 87 रन बनाए थे. वहीं मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में वह ज्यादा सफल नहीं रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी इनिंग्स में धमाकेदार बैटिंग करते हुए उन्होंने 108 रन जड़े. उन्होंने 2 टेस्ट मैच की सभी पारियों में 357 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद बनाए रखना है तो उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर मेजबान टीम यह मैच जीतने में नाकाम रही तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उसकी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी. सीरीज के पहले मुकाबले में उसे हार मिली थी. वहीं, मुल्तान टेस्ट की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)