T20 World Cup 2022 Final: इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (T20 WC 2022 Final) मुकाबले में आमने-सामने होगी. यह तीसरी बार होगा जब ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में टकराएंगी. इससे पहले दो बार इन टीमों की भिड़ंत हुई है और दोनों बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है.
सबसे पहले 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी. ग्रुप-बी के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केविन पीटरसन और ल्यूक राइट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 5 विकेट खोकर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पाकिस्तान की टीम 137 रन ही बना सकी थी. स्टुअर्ट ब्रॉड की धारदार गेंदबाजी ने पाक बल्लेबाजी को तबाह कर दिया था. यह मैच इंग्लैंड ने 48 रन से जीता था.
अगले ही साल 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थी. यहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में भी केविन पीटरसन ने लाजवाब पारी खेली थी. उन्होंने 52 गेंद पर 73 रन बनाए थे.
12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में टकराएंगे पाकिस्तान और इंग्लैंड
साल 2010 के बाद से अब तक इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने नहीं हुई हैं. इस बार यह टीमें फाइनल में टकरा रही हैं. दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं. हालांकि ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में इस बार दोनों टीमों को उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. इंग्लैंड को जहां आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने शिकस्त दी थी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में इंग्लैंड हावी
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें इंग्लैंड का पलड़ा बहुत भारी रहा है. इंग्लैंड ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 9 जीत आई हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है और एक मैच टाई हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े