Pakistan vs England Test 1st Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी गुरुवार से शुरू हुआ. इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलने के संकेत दे दिए थे. मैच की शुरुआत उसी तरह से हुई.


पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम आक्रामक रूप में दिख रही है. इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग पर आए बेन डकट और जौक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 233 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए बल्लेबाज़ भी आक्राम रूप में दिखाई दिए. इसमें हैरी ब्रूक में भी शामिल रहे. उन्होंने एक ओवर में 6 चौके जड़ दिए.


एक ओवर में जड़े 6 चौके


नंबर पाचं पर बल्लेबाज़ी करने आए हैरी ब्रूक शानदार लय में दिखे. ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. उन्होंने पारी के 68वें ओवर में 6 चौके जड़ दिए. ब्रूक ने गेंदबाज़ सऊद शकील के ओवर में 6 चौके जड़ दिए. पहले दिन खत्म होने तक ब्रूक 81 गेंदों में 101 रन बना चुके हैं. अब तक उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.


ओपनर ने दिलाई ताबड़तोड़ शुरुआत


इस मैच में इंग्लैंड के ओपनर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसमें जौक क्राउली ने 111 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 21 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.91 का रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से काफी शानदार है. इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ बेन डकट ने 110 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 15 चौके शामिल रहे.


इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए ओली पोप भी 104 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे. पोप की इस पारी में कुल 14 चौके शामिल रहे थे. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 103.85 का रहा था.


 


 


ये भी पढ़ें...


BCCI ने 3 सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का किया गठन, टीम इंडिया के इन पूर्व खिलाड़ी को मिली जगह