Mohammad Amir Defends Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को इन दिनों आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बाबर के खिलाफ हो रही इन आलोचनाओं पर अब अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कड़ा रुख अपनाया. आमिर ने बाबर का सपोर्ट किया और सोशल मीडिया पर आलोचकों से निजी हमले और बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करने की अपील की.
मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की 152 रनों की बड़ी जीत के बाद बाबर की गैरमौजूदगी को लेकर बहस छिड़ गई. कुछ आलोचकों ने कहा कि टीम की जीत बाबर की अनुपस्थिति के कारण हुई, जिससे उनकी भूमिका पर सवाल उठे.
क्या है पूरा मामला
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के बावजूद बाबर आजम की टीम में गैरमौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं. पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर को टीम से बाहर कर दिया गया था. उनके साथ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और विकेटकीपर सरफराज अहमद को भी टीम से बाहर कर दिया गया. पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने यह फैसला लिया था.
इस मैच में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने शतक लगाया और स्पिनर नौमान अली और साजिद खान ने इंग्लैंड के सभी 20 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के बाद बाबर की कप्तानी के दौरान पक्षपात के आरोप एक बार फिर सामने आए.
आमिर का कड़ा जवाब
मोहम्मद आमिर ने इन आलोचनाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, "यार प्लीज ये घटिया सोच बंद करो कि टीम इसलिए जीती क्योंकि बाबर टीम में नहीं था."
आमिर ने कहा, "हम बेहतर प्लानिंग और घरेलू मैदान के फायदे की वजह से जीते." उन्होंने आलोचकों से अपील की कि वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही चर्चा करें और व्यक्तिगत हमलों से बचें. उन्होंने कहा, "आप प्रदर्शन के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन कृपया खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत न हों."