PAK vs ENG Test: तीसरे दिन पाकिस्तान ने बनाए 499 रन, कप्तान बाबर आजम ने लगाया शतक
PAK vs ENG Test 3rd Day: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम ने तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 499 रनो बोर्ड पर लगा दिए हैं.
PAK vs ENG Test 3rd Day: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरे दिन भी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद हैं. पाकिस्तान ने तीसरा दिन खत्म होने से पहले 7 विकेट गंवाकर 499 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. हालांकि अभी भी टीम को लीड खत्म करने के लिए 158 रनों की दरकार है. पाकिस्तान की तरफ से तीन बल्लेबाज़ शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसमें सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक के अलावा कप्तान बाबार आज़म शामिल हैं.
तीसरे दिन पाकिस्तान ने गवाए 7 विकेट
दूसरे दिन बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पाकिस्तान टीम ने दिन खत्म होने तक बिना विकेट गवाए 181 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. वहीं, तीसरा दिन खत्म होने तक टीम ने कुल 7 विकेट गंवा दिए थे. इसमें कप्ताना बाबर आमज़ ने 136, इमाम उल हक़ ने 121, अब्दुल्ला शफीक ने 114, साउद शकील ने 37, मोहम्मद रिज़वान ने 29, अज़हर अली ने 27, और नसीम शाह ने 15 रन बनाए. इसके अलावा ज़ाहिद महमूद (1*) और आगाह सलमान (10*) क्रीज़ पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने कसी कमर
तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ कमर कसते हुए दिखाई दिए. इसमें विल जैक्स ने अब तक 132 रन लुटाकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 5 मेडन ओवर भी फेंके. इसके अलावा जैक लीच ने 160 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. वहीं, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
तीन दिन में लगे 7 शतक
इस टेस्ट मैच में अब तक दिन में कुल 7 शतक लग चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से चार शतक लगाए. इसके बाद पाकिस्ताना की पारी में 3 शतक लगाए गए. इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली, बेन डकट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक और कप्तान बाबर आज़म ने शतक जड़ा.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: रोहित शर्मा और लिटन दास ने रिवील की वनडे ट्रॉफी, कल खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच