Abrar Ahmed Record: डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी स्पिनर ने झटके सात विकेट, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
Abrar Ahmed Record: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का जलवा देखने को मिला.
Abrar Ahmed Record Pakistan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का जलवा देखने को मिला. डेब्यू टेस्ट खेल रहे अबरार ने अपने टेस्ट करियर के पहले ओवर में ही विकेट लिया और मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इंग्लैंड को समेटने में अबरार ने अहम भूमिका निभाई और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आइए जानते हैं अबरार ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है.
अबरार ने बनाया ये रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में अबरार ने 22 ओवर में 114 रन देकर सात विकेट लिए. इंग्लैंड के पहले सात विकेट अबरार को ही मिले थे और ऐसा लग रहा था कि वह सारे 10 विकेट अकेले ले जाएंगे, लेकिन जाहिद महमूद ने आखिरी तीन विकेट लेकर ऐसा नहीं होने दिया. हालांकि, इसके बावजूद अबरार ने डेब्यू टेस्ट में पांच या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज बने हैं.
2017 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं अबरार
24 साल के अबरार ने 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 14 फर्स्ट-क्लास मैचों में 76 विकेट हासिल किए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में इस सीजन अबरार का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और उन्होंने पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 17 टी20 और 12 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले हैं. अबरार का चयन जब इस सीरीज के लिए किया गया था तभी उनकी काफी चर्चा हुई थी और अब पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है.
यह भी पढ़ें: