Zaheer Abbas on Babar Azam With Virat Kohli Comparison: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से खेली जानी है. पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 24 सितंबर को पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया था. इसमें पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम का नाम भी शामिल है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास ने अपनी बात सामने रखी है और बाबर आजम की फॉर्म पर भी सवाल उठाए हैं.


अब्बास ने की बाबर को टीम से निकालने की मांग
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बाबर आजम पिछले एक साल से अपने बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इस मुद्दे पर अपने विचार साझा करते हुए जहीर अब्बास ने कहा कि बाबर को उनकी लगातार खराब फॉर्म को देखते हुए टीम में रखना उचित नहीं है. उन्होंने यूएई में आयोजित 'क्रिकेट प्रेडिक्ट कॉन्क्लेव' के दौरान बाबर को टीम से बाहर करने की मांग की. अब्बास ने कहा, "अगर वह हमारे मुख्य बल्लेबाज हैं और रन नहीं बना रहे हैं, तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए."


अब्बास ने दिया विराट और बाबर के बीच तुलना को बेमानी करार
इसके अलावा जहीर अब्बास ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को बेमतलब बताया. उन्होंने कहा कि विराट हर मैच में रन बनाते हैं, जबकि बाबर ऐसा नहीं कर पाते. अब्बास ने कहा, "यह तुलना बेकार है. विराट कोहली हर मैच में रन बनाते हैं, जबकि बाबर किसी भी मैच में रन नहीं बना पाते, तो उनकी तुलना कैसे की जा सकती है? जो खिलाड़ी रन बनाता है, वही बड़ा खिलाड़ी होता है."


जहीर अब्बास के बयान के बाद क्रिकेट जगत में बाबर आजम की फॉर्म और विराट कोहली से उनकी तुलना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम के प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं, जो फिलहाल उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...