PAK vs ENG: पाकिस्तान टीम से बाहर किए जाने पर बोले हसन अली, कहा- 'वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा'
Pakistan vs England: हसन अली को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का कहना है कि वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
Hasan Ali Dropped From Pakistan Team : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 21 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. पीसीबी चयनकर्ताओं द्वारा घोषित की गई 18 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को जगह नहीं मिली. टीम से बाहर किए जाने के बाद हसन अली ने कहा कि वह वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1 दिसंबर से शुरू होगी. श्रृंखला का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा.
हसन अली ने दी बधाई
हसन अली ने टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्ट किए गए सभी साथियों को बधाई. मैं मौजूदा घरेलू सत्र में कड़ी मेहनत करूंगा और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह वापस पाऊंगा. इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में हसन अली के अलावा फवाद आलम और शाहीन शाह अफरीदी भी नहीं खेलेंगे.
फॉर्म में नहीं हैं फवाद
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में फवाद आलम में वापसी करते हुए बीते साल 571 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया जिनमें सिर्फ 58 रन ही बना पाए. दूसरी तरफ शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल में उनका घुटना चोटिल हो गया था. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में पाकिस्तान 58 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम :
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली.
यह भी पढ़ें :
IPL 2023: RCB के लिए बढ़ी मुश्किलें, मैक्सवेल पर लगाया 11 करोड़ का दांव हो सकता है बेकार