PAK vs HK: हांगकांग को हराकर सुपर-4 में पहुंचना चाहेगी पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
एशिया कप 2022 में शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Pakistan VS Hong Kong: एशिया कप 2022 में शुक्रवार 2 सितंबर को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों का यह मुकाबला जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, पाकिस्तान और हांगकांग दोनों ही टीमे भारत से अपने-अपने मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले को जीतना दोनों के लिए बहुत अहम होगा.
इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गजों का मानना है कि पाकिस्तान इस मुकाबले को आसानी से जीतकर एशिया कप के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगा. वहीं हांगकांग की टीम इस मुकाबले में उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी. अगर हांगकांग की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो यह इतिहास बन जाएगा.
कहां होगा मुकाबला
हांगकांग और पाकिस्तान के बीच शारजाह स्टेडियम में शुक्रवार 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. यह एशिया कप का छठा मैच होगा. अगर शारजाह में होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान जीत जाता है तो वह सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी और क्रिकेट फैंस को सुपर फोर में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने का मौका मिलेगा.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे मुकाबला शुरू होगा. वहीं इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच कल होने वाले मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान और हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिम मुर्तजा, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.
हांगकांग
यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.
यह भी पढ़ें:
SA20 League: CSK ने अपनी टीम का लोगो किया रिवील, फाफ डू प्लेसिस होंगे कप्तान तो स्टीफन फ्लेमिंग कोच
Asia Cup 2022: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए पूरी लिस्ट