PAK vs HK: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया, शादाब खान ने झटके 4 विकेट
Pakistan vs Hong Kong: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हरा दिया. अब पाक का सुपर-4 में भारत से मुकाबला होगा.
LIVE
Background
Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का छठा मैच पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग को भी भारत ने हराया था. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम 4 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलेगी. पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से हराया था. यह मुकाबला टक्कर का हुआ था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम भी जीत के लिए अंत तक लड़ी थी.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इस मुकाबले से नसीम शाह ने डेब्यू किया था. लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा. नसीम के बाहर होने पर मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है. हसनैन पाक के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं संभवत: हॉन्ग कॉन्ग अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगा.
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम भारत के साथ ग्रुप ए में हैं. अगर ग्रुप ए की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया टॉप पर है. भारत ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की. इस तरह उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है. पाक और हॉन्ग कॉन्ग को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन नेट रन रेट के मामले में पाक बेहतर है. इस वजह से वह दूसरे स्थान पर है.
प्लेइंग इलेवन -
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी.
हॉन्ग कॉन्ग : निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.