गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने ग्रुप ए के पहले मुकाबले में हांगकांग को 116 रनों पर ढेर कर दिया. क्वालीफाइर जीतकर एशिया कप में जगह बनाने वाली हांगकांग की टीम पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे के 37.1 ओवर तक ही संघर्ष कर सकी.


पाकिस्तान की ओर से उस्मान खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. उन्होंने तीनों विकेट एक ही ओवर में झटक कर हांगकांग के लोउर मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर दिया.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग के सलामी बल्लेबाज निजाकत खान ने मोहम्मद आमिर के पहले ओवर में दो चौके के साथ 10 रन बटोरे जो पारी का मुख्य आकर्षण रहा. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान ने हांगकांग को कोई मौका नहीं दिया. 17 के कुल योग पर पहले विकेट के गिरने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और 44 रन पर टीम ने आधे बल्लेबाज गंवा दिए.


यहां से किन्चित शाह(26) को ऐजाज ख़ान(27) का साथ मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई. जब लग रहा था कि सातवें विकेट के लिए साझेदारी बड़ी होगी उसी वक्त पारी का 31वां ओवर लेकर आए उस्मान ने तीन विकेट लेकर हांगकांग की पारी को तहस नहस कर दिया. हांगकांग के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.


उस्मान के अलावा हसन अली और शादाब ख़ान ने दो-दो विकेट लिए जबकि अंतिम विकेट रन आउट हुआ.