PAK vs IRE: IPL में रहे मगन रहे आप, उधर आयरलैंड ने पाकिस्तान की बजा दी बैंड, पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा
PAK vs IRE 1st T20I: आयरलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. आयरलैंड ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया.
PAK vs IRE 1st T20I Match Highlights: आईपीएल 2024 के बीच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर है. सीरीज़ के पहले ही मुकाबले में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की बैंड बजा दी. टी20 के इतिहास में आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को शिकस्त दी. इससे पहले दोनों के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.
तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच डबलिन में खेला गया, जिसमें आयरलैंड ने मेहमान पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से 1 गेंद रहते हुए जीत दर्ज की. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 182/6 रन बोर्ड पर लगाए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए.
जीत दर्ज कर इस तरह आयरलैंड ने रचा इतिहास
183 रनों क लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहला विकेट कप्तान पॉल स्टर्लिंग (08) के रुप में दूसरे ओवर में 14 रन के स्कोर पर गंवा दिया. फिर टीम को दूसरा झटका 5वें ओवर की पहली गेंद पर लोर्कन टकर के रूप में लगा, जो सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर ने तीसरे विकेट के लिए 77 (52 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की. इस साझेदारी का अंत 13वें ओवर में हैरी टेक्टर के विकेट से हुआ, जो 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 (27 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद टीम ने चौथा विकेट जॉर्ज डॉकरेल के रूप में गंवाया, जो 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम को पांचवां झटका शानदार पारी खेल रहे एंड्रयू बालबर्नी के रूप में लगा. बालबर्नी ने 55 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन स्कोर किए. इसके बाद कर्टिस कैम्फर और गैरेथ डेलानी ने छठे विकेट के लिए 16* (7 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें...