PAK vs IRE 2nd T20I Match Highlights: पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर आ गई. दूसरे टी20 में भले ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. बाबर आज़म बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि आमिर की आयरिश बल्लेबाज़ों ने जमकर कुटाई कर दी.
डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 में आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए लोर्कन टकर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए थे. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 12.20 की इकॉनमी से 49 रन भी खर्चे. इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 11 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 44 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला.
इस तरह पाकिस्तान ने हासिल किया लक्ष्य, बाबर हुए फ्लॉप
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने सैम अय्यूब (06) के रूप में ही पहले ओवर में विकेट गंवा दिया. फिर टीम को दूसरा झटका कप्तान बाबर आज़म के रूप में लगा, जो दूसरे ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
इस खराब शुरुआत के बाद मोहम्मद रिज़वान और फखर ज़मान ने पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 140 (78 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 15वें ओवर में फखर के विकेट से हुआ. फखर ने 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए. इसके बाद रिज़वान ने आज़म खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 42* (15 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत की लाइन पार करवाई. इस दौरान रिज़वान ने 46 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75* और आज़म खान ने 10 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के लगाकर 30* रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
चेन्नई-बेंगलुरु के बीच मैच से तय हुआ क्वालिफिकेशन, तो जानिए कितने रन से RCB को होगी जीत की दरकार