PAK vs NAM: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में आज पाकिस्तान (PAK) और नामीबिया (NAM) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया को 190 रनों का बड़ा टारगेट दिया है. टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मजबूत शुरुआत दिलाई. बाबर ने 70 रनों की कप्तानी पारी खेली. उनके अलावा रिजवान ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. फखर जमान केवल 5 रनों का योगदान दे सके. मोहम्मद हफीज ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अगर पाकिस्तान ने इस मैच में जीत दर्ज की, तो वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. अब तक पाक ने अपने तीनों मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
शेख जायद स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के 31वें मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं और आज का मैच जीतकर वह सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. दूसरी तरफ नामीबिया को दो मैचों में एक में ही जीत मिली है. अगर पाकिस्तान यह मैच जीतती है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम होगी. इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ.
नामीबिया की प्लेइंग इलेवन
स्टीफन बार्ड, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड विसे, जे जे स्मिट, माइकल वैन लिंगन, जान फ्ऱीलिंक, जान निकोल लॉ़फ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज.