PAK Vs NED: वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया, रिजवान-शकील के बाद हारिस चमके
Pakistan vs Netherlands, ODI World Cup 2023: पिछले दो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार बाबज़ आज़म की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया. पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में जहां मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतक जड़े. वहीं गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने तीन विकेट झटके. ऑलराउंडर बेस डी लीडे की घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के बावजूद नीदरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने के बाद पाकिस्तान ने 286 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी और अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के अर्धशतकों की बदौलत 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 205 रन ही बना सकी. नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले बेस डी लीडे ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
भले ही नीदरलैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं, लेकिन लोगन वाल बीक आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं. वान बीक 26 गेंदों में 27 पर खेल रहे हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ वैन मीकरन खेल रहे हैं.
35 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 174 रन है. रियाल्फ वान डर मर्वे और वान बीक क्रीज़ पर हैं. नीदरलैंड को 90 गेंदों में 113 रन चाहिए.
34वें ओवर में 164 रनों पर नीदरलैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया. डच टीम की आखिरी उम्मीद बेस डी लीडे को नवाज ने चलता किया. उन्होंने 67 रन बनाए.
33वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने नीदरलैंड को छठा झटका दिया. साकिब जुल्फिकार 18 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. 33 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 163 रन है. बेस डी लीडे 67 पर खेल रहे हैं. उनके साथ रियाल्फ वान डर मर्वे हैं.
32 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 158 रन हो गया है. बेस डी लीडे 63 पर हैं. उनके साथ साकिब जुल्फिकार 10 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है. नीदरलैंड को अब 18 ओवर में 129 रन बनाने हैं.
30 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 150 रन है. हारिस रऊफ ने एक ओवर में दो विकेट लेकर डच टीम की कमर तोड़ दी है. फिलहाल, बेस डी लीडे नीदरलैंड की आखिरी उम्मीद हैं. वह 61 पर खेल रहे हैं. उनके साथ साकिब जुल्फिकार 04 पर हैं.
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने नीदरलैंड की कमर तोड़ दी. हारिस ने एक ही ओवर में नीदरलैंड को दो झटके दिए. वहीं एक कैच छूट गया. हारिस ने पहले तेजा निदामनुरू को आउट किया और फिर कप्तान एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा.
27वें ओवर में 133 के स्कोर पर नीदरलैंड का चौथा विकेट गिरा. तेजा निदामनुरू छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उन्होंने पांच रन बनाए. निदामनुरू को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा.
24वें ओवर में 120 के स्कोर नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. विक्रमजीत सिंह 52 रन बनाकर कैच आउट हुए. उन्हें शादाब खान ने पवेलियन की राह दिखाई. अब तेजा निदामनुरु बैटिंग के लिए आए हैं.
23 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 114 रन हो गया है. विक्रमजीत सिंह 47 और बेस डी लीडे 40 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन हो गया है. विक्रमजीत सिंह 42 और बेस डी लीडे 29 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्पिनर्स को नीदरलैंड के बल्लेबाज अच्छे से खेल रहे हैं.
पिछले दो ओवर में 20 रन आए हैं. 17 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन हो गया है. विक्रमजीत सिंह 33 और बेस डी लीडे 21 पर खेल रहे हैं.
16वां ओवर इफ्तिखार अहमद ने किया. इस ओवर से 10 रन आए. 16 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 71 रन है. विक्रमजीत सिंह और बेस डी लीडे संयम के साथ खेल रहे हैं.
13 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन हो गया है. विक्रमजीत सिंह के साथ ऑलराउंडर बेस डी लीडे क्रीज़ पर हैं. पाक गेंदबाजों ने डच बल्लेबाजों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
12वें ओवर में 50 के स्कोर पर नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. कॉलिन एकरमैन स्वीप करने के प्रयास में इफ्तिखार अहमद की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. एकरमैन ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए.
पाकिस्तान से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने अच्छी शुरुआत की है. 10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है. विक्रमजीत सिंह 23 और कॉलिन एकरमैन 16 पर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. पिच बैटिंग के लिए मुफीद है. विक्रमजीत सिंह 22 और कॉलिन एकरमैन 05 पर खेल रहे हैं.
छठे ओवर में 28 के स्कोर पर नीदरलैंड को पहला झटका लगा. मैक्स ओडाड 12 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए. हसन अली ने उन्हें बाउंड्री पर कैच आउट कराया.
विक्रमजीत सिंह ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में दो चौके लगाए. वह 23 गेंदों में 21 पर पहुंच गए हैं. 5 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 28 रन हो गया है.
हसन अली ने चौथा ओवर किया. इस ओवर से एक चौके समेत कुल पांच रन आए. 4 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन हो गया है. विक्रमजीत सिंह 13 और मैक्स ओडाड 05 पर खेल रहे हैं.
3 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन हो गया है. विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाड क्रीज़ पर हैं. दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं.
हैदराबाद में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 286 रनों पर रोक दिया है. बेस डी लीडे की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 75 गेंदों में 68 और सऊद शकील ने सिर्फ 52 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. वहीं नीदरलैंड के लिए बेस डी लीडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.
47वें ओवर में 267 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 9वां विकेट गंवा दिया. मोहम्मद नवाज 39 रनों पर रन आउट हुए. अंत के ओवरों में नीदरलैंड के गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.
बेस डी लीडे ने एक बार फिर एक ओवर में दो विकेट चटकाए. इस बार लीडे ने पहले शादाब खान को आउट किया और फिर हसन अली को पवेलियन भेजा. बेस डी लीडे की यह चौथी सफलता है.
44वें ओवर में 252 के स्कोर पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. शादाब खान 34 गेंदों में 32 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए. शादाब को भी बेस डी लीडे ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है.
पाकिस्तान ने सिर्फ 188 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी कर पाकिस्तान की वापसी करा दी है. शादाब और नवाज के बीच 56 रनों की साझेदारी हो गई है. शादाब 26 और नवाज 33 पर खेल रहे हैं.
शादाब खान और मोहम्मद नवाज के बीच सातवें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. शादाब एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 पर खेल रहे हैं. वहीं नवाज 23 गेंदों में 14 पर हैं. पाक का स्कोर 6 विकेट पर 219 रन है.
37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 204 रन है. नवाज 10 और शादाब 11 पर खेल रहे हैं. नीदरलैंड के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. हालांकि, नवाज और शादाब काफी संयम से खेल रहे हैं.
35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 196 रन है. शादाब खान 06 और मोहम्मद नवाज 07 पर खेल रहे हैं. नीदरलैंड के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
188 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिर गया है. तेज गेंदबाज बैस डी लीड ने एक ही ओवर में रिजवान और इफ्तिखार को आउट कर दिया. इफ्तिखार 11 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना सके.
32वें ओवर में 182 के स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है. मोहम्मद रिजवान 75 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए. रिजवान को बैस डी लीड ने बोल्ड आउट किया. अब इफ्तिखार और नवाज क्रीज़ पर हैं.
30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है. रिजवान 71 गेंदों में 63 और इफ्तिखार अहमद पांच गेंदों में दो पर हैं. 21 से 30 ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए. अब अंतिम 20 ओवर का खेल बाकी है.
29वें ओवर में 158 के स्कोर पर पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे सऊद शकील 52 गेंदों में 68 रन बनाकर कैच आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया.
25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 143 रन है. शऊद शकील 41 गेंदों में 58 रनों पर खेल रहे हैं. वह 8 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. दूसरी तरफ रिजवान 49 पर हैं. उनके बल्ले से 6 चौके निकले हैं.
सऊद शकील ने सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ पाकिस्तान की दमदार वापसी कराई है. दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान भी फिफ्टी के करीब हैं. 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन है.
21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 106 रन है. रिजवान 43 और शकील 28 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रिजवान और शकील आसानी से रन बना रहे हैं.
18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 90 रन हो गया है. रिजवान और शकील ने पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. रिजवान और शकील के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
सिर्फ 38 पर तीन विकेट गिरने के बाद रिजवान और शकील ने पाकिस्तान को संभाल लिया है. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रिजवान 24 और शकील 23 पर खेल रहे हैं.
13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 67 रन है. नीदरलैंड के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद रिजवान 17 गेंदों में 21 और सऊद शकील 9 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं.
10वें ओवर में सिर्फ 38 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. इमाम उल हक 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले कप्तान बाबर आज़म और फखर ज़मान भी पवेलियन लौट चुके हैं.
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. बाबर आजम महज 5 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बनाए. इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. बाबर आजम 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान का पहला विकेट फखर जमान के रूप में गिरा. वे महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. फखर को बीक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान ने 3.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 13 रन बनाए. फखर जमान 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इमाम एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान के लिए फखर जमान और इमाम-उल-हक ओपनिंग कर रहे हैं. नीदरलैंड्स ने आर्यन दत्त को पहला ओवर सौंपा है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. पाक के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे.
नमस्कार. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. मैच से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
Pakistan vs Netherlands Live: विश्व कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को एशिया कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. दूसरी नीदरलैंड्स है. वह बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं जीता है.
पाकिस्तान को एशिया कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा था. टीम सुपर फोर में हार के बाद फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. लेकिन अब वे नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. बाबर ने टीम में विशेष बदलाव नहीं किया है. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी कमी खल सकती है. हालांकि शाहीन अफरीदी की वजह से बॉलिंग अटैक काफी मजबूत होगा. पाक फखर जमान के साथ इमाम-उल-हक को ओपनिंग का मौका दे सकती है. आगा सलमान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
नीदरलैंड्स की बात करें तो उसने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. वहीं टीम ने 2 टी20 मैच भी खेले हैं. इसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड्स के लिए पाक को टक्कर देना आसान नहीं होगा. उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी हैं. नीदरलैंड्स की टीम बास डील लीडे, मैक्स ओ'डोड और वेस्ले बेरेसी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.
विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -