PAK vs NED: पिता ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लिए थे 4 विकेट, अब बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया तहलका
ODI World Cup 2023: नीदरलैंड्स के बेस डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 4 विकेट चटकाए. उनके पिता ने 2003 के विश्व कप में भारत के खिलाफ कमाल किया था.
![PAK vs NED: पिता ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लिए थे 4 विकेट, अब बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया तहलका PAK vs NED Netherlands' Bas de Leede 4 wickets against Pakistan his father Tim de Leede 4 wicket against India in 2003 ODI World Cup 2023 PAK vs NED: पिता ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लिए थे 4 विकेट, अब बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया तहलका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/42b0909339f14cb8fe7e72444cef069b1696598700083582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ODI World Cup 2023, Bas de Leede: भारत की मेज़बानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के ज़रिए नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने गेंदबाज़ी में 4 विकेट झटक लिए. वहीं 2003 के वर्ल्ड कप में बेस के पिता टिम डे लीडे ने नीदरलैंड्स के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे.
पिता टिम डे लीडे ने 9.5 ओवर में 4 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3.68 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. भले ही भारत ने मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की थी लेकिन टिम को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. यह वर्ल्ड कप में अब तक नीदरलैंड्स के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा है. वहीं आज के मुकाबले में बेटे बेस डी लीडे की बात करें तो उन्होंने 9 ओवर में 62 रन खर्च कर 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. यह वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए पांचवां बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा.
वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर्स
- 4/35 - टिम डी लीडे बनाम भारत- पार्ल, 2003
- 4/42 - फीको क्लॉपेनबर्ग बनाम नामीबिया- ब्लोमफोंटेन, 2003
- 4/42 - अदील राजा बनाम बनाम नामीबिया- ब्लोमफोंटेन, 2003
- 4/62 - बेस डी लीडे बनाम पाकिस्तान- हैदराबाद, 2023
- 3/12 - बिली स्टेलिंग बनाम स्कॉटलैंड- बैसेटेरे, 2007.
300 का आंकड़ा नहीं छू सकी पाकिस्तान
मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और बल्लेबाज़ सऊद शकील ने 68-68 रनों की पारियां खेलीं. इसके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने 39* और शाबाद खान ने 32 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)