PAK vs NED WC 2023: नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तान टीम, 286 पर हुई ऑलआउट
PAK vs NED 1st Innings Highlights: वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच में खेला जा रहा है. नीदरलैंड्स की टीम गेंद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर पाकिस्तान ने पारी को संभाल लिया.
![PAK vs NED WC 2023: नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तान टीम, 286 पर हुई ऑलआउट PAK vs NED ODI World Cup 2023 1st Innings Highlights Pakistan Sets Target 286 Runs Against Netherlands Hyderabad Stadium PAK vs NED WC 2023: नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तान टीम, 286 पर हुई ऑलआउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/024b3c176c8a16998865ef86c10d20f61696596579017344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. नीदरलैंड की टीम ने गेंद से अच्छी शुरुआत की और सिर्फ 38 रन पर पाकिस्तान के 3 विकेट गिरा दिए. हालांकि, उसके बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
हालांकि, फिर भी पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान की पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान ने 75 गेंदों में 68 रन, और साउद शकील ने 52 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. इनके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने 39 और शादाब खान ने भी 32 रनों की पारी खेली. इन 4 बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया. बाबर आज़म भी इस मैच में सिर्फ 5 रन ही बना पाए. इस तरह से पाकिस्तान ने 49 ओवर में 286 रन बनाए और ऑल-आउट हो गई.
नीदरलैंड ने 8 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल
नीदरलैंड के कप्तान ने अपने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने 9 ओवर में 62 रन देकर मोहम्मद रिजवान, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब खान और हसन अली का विकेट लिया. उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 8 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन ने भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई.
हैदराबाद की पिच पर खेले गए अभ्यास मैच को देखकर लगता है कि इस मैदान पर 286 रनों का पीछा करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. अब देखना होगा कि नीदरलैंड इस लक्ष्य का पीछा करके पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में हराकर एक बड़ा उलटफेर कर सकती है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)