Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज ग्रुप-ए में शामिल मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगा. 30 अगस्त को दोनों ही टीमों के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2018 के बाद एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 है.


इस बार एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, इसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे.


नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेलने उतरेगी जिसमें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित पौडेल संभालते हुए नजर आयेंगे. ACC प्रीमियर कप 2023 में नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में यूएई को मात दी थी और मुख्य इवेंट के लिए क्वालीफाई किया. वर्ल्ड क्रिकेट में नेपाल की टीम पहली बार पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी.


बाबर आजम की कप्तानी में खेलने वाली पाकिस्तानी टीम का वनडे में हालिया प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है. पाक टीम ने हाल में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम का स्थान हासिल किया. अब एशिया कप में भी पाक टीम की नजर शानदार शुरुआत करने पर होगी.


कब और कहां देख सकते पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला


एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी. वहीं मैच का भारत में सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. पाकिस्तान-नेपाल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी. इस मैच को मोबाइल पर यूजर्स फ्री में देख सकेंगे.


यहां पर देखिए एशिया कप के लिए पाकिस्तान और नेपाल की टीम


पाकिस्तान – अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.


नेपाल – रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान, क्या एशिया कप में पस्त हो पाएगा पाकिस्तान