PAK vs NEP: पाकिस्तान का एशिया कप में शानदार आगाज, नेपाल को 238 रन से हराया
PAK vs NEP: पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हरा दिया है. नेपाल की टीम 23.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.
LIVE
Background
PAK vs NEP: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान में लंबे वक्त के बाद बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. पहले मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है. पाक के पास काफी मजबूत टीम है. दूसरी ओर नेपाल है. वह पहली बार पाक के खिलाफ मैदान में होगी. नेपाल के पास अच्छा बॉलिंग अटैक है. वे जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे.
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान काफी मजबूत स्थिति में है. उसने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. वह घरेलू मैदान पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिलेगा. पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई अनुभवी खिलाड़ियों को रखा है. उसका बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. इसके साथ-साथ बैटिंग लाइनअप भी अच्छा है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह उसकी बड़ी ताकत हैं. बैटिंग के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ इमाम-उल-हक जैसे शानदार खिलाड़ी हैं.
नेपाल ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने यूएई को हराकर खिताब जीता था. नेपाल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था. अब टीम रोहित पौडेल की कप्तानी में एशिया कप में हिस्सा ले रही है. यह उसके लिए बड़ा टूर्नामेंट है. अहम बात यह है कि नेपाल की टीम पहली बार भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वह पहले मैच के बाद दूसरे मुकाबले में भारत के साथ मैच खेलेगी. नेपाल को 2018 में वनडे टीम का दर्जा मिला था. वह अब तक अच्छा परफॉर्म करती आई है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फकर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
नेपाल की पारी 104 रन पर सिमटी
पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में 238 रन से हरा दिया है. 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की पारी 104 रन पर ही सिमट गई. नेपाल 23.4 ओवर में ही आलआउट हो गया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 151 रन की पारी खेली. इफ्तिखार 109 रन बनाने में कामयाब रहे. शादाब ने 4, शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिए. नसीम शाह और नावाज को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
नेपाल का 9वां विकेट गिरा
नेपाल का एक और विकेट गिर गया है. 104 के स्कोर पर नेपाल के 9 विकेट गिर चुके हैं. शादाब खान को तीसरा विकेट मिला है. पाकिस्तान पहले मैच को बड़े अंतर से जीतने की ओर आगे बढ़ चुका है.
नेपाल के 8 विकेट गिरे
दो ओवर के अंदर नेपाल ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. नेपाल के 8 विकेट गिर चुके हैं. 21.5 ओवर में नेपाल का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन है. पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत तय लग रही है.
नेपाल के 5 विकेट गिरे
नेपाल के 5 विकेट गिर गए हैं. रउफ ने सोमपाल का विकेट भी हासिल किया. 18 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन है. शादाब खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
नेपाल का एक और विकेट गिरा
नेपाल का चौथा विकेट गिर गया है. हारिस रउफ ने आरिफ शेख को बोल्ड किया. 14.4 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 73 रन है. नेपाल 50 ओवर खेल पाएगा ऐसा मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.