PAK vs NEP: पाकिस्तान का एशिया कप में शानदार आगाज, नेपाल को 238 रन से हराया

PAK vs NEP: पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हरा दिया है. नेपाल की टीम 23.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.

ABP Live Last Updated: 30 Aug 2023 09:30 PM
नेपाल की पारी 104 रन पर सिमटी

पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में 238 रन से हरा दिया है. 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की पारी 104 रन पर ही सिमट गई. नेपाल 23.4 ओवर में ही आलआउट हो गया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 151 रन की पारी खेली. इफ्तिखार 109 रन बनाने में कामयाब रहे. शादाब ने 4, शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिए. नसीम शाह और नावाज को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

नेपाल का 9वां विकेट गिरा

नेपाल का एक और विकेट गिर गया है. 104 के स्कोर पर नेपाल के 9 विकेट गिर चुके हैं. शादाब खान को तीसरा विकेट मिला है. पाकिस्तान पहले मैच को बड़े अंतर से जीतने की ओर आगे बढ़ चुका है.

नेपाल के 8 विकेट गिरे

दो ओवर के अंदर नेपाल ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. नेपाल के 8 विकेट गिर चुके हैं. 21.5 ओवर में नेपाल का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन है. पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत तय लग रही है.

नेपाल के 5 विकेट गिरे

नेपाल के 5 विकेट गिर गए हैं. रउफ ने सोमपाल का विकेट भी हासिल किया. 18 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन है. शादाब खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

नेपाल का एक और विकेट गिरा

नेपाल का चौथा विकेट गिर गया है. हारिस रउफ ने आरिफ शेख को बोल्ड किया. 14.4 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 73 रन है. नेपाल 50 ओवर खेल पाएगा ऐसा मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.

नेपाल की पारी संभली

नेपाल की पारी संभलती हुई दिख रही है. लेकिन नेपाल इस लक्ष्य को हासिल कर ले ऐसा मुमकिन नज़र नहीं आ रहा. 13 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 66 रन है.

मुश्किल में नेपाल

नेपाल की पारी काफी मुश्किल में नज़र आ रही है. शाहीन और नसीम के सामने नेपाल के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 28 रन है.

नेपाल की हालत खराब

नेपाल ने 1.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए हैं. शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए. नसीम शाह भी विकेट लेने में कामयाब रहे. 1.4 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 14 रन है.

पाकिस्तान ने बनाए 342 रन

पाकिस्तान ने 342 रन का स्कोर खड़ा किया है. 25 रन पर ही दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 151 रन की शानदार पारी खेली. इफ्तिखार ने 71 गेंद में 109 रन बनाए. बाबर और इफ्तिखार ने चार-चार छक्के लगाए. नेपाल के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है.

इफ्तिखार ने भी शतक जड़ा

इफ्तिखार ने शतक पूरा कर लिया है. 67 गेंद में ही इफ्तिखार ने शतक पूरा किया. पाकिस्तान का स्कोर 330 पर पहुंच चुका है. पारी में 7 गेंद का खेल अभी बाकी है.

बाबर आजम ने मचाया तहलका

शतक के बाद बाबर आजम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. बाबर ने नेपाल के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. पिछले दो ओवर में पाकिस्तान ने 37 रन स्कोर किए हैं. 46 ओवर के बाद पाक का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 295 रन है. बाबर आजम 144 रन बनाकर खेल रहे हैं. इफ्तिखार 75 रन पर पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान आखिरी चार ओवर में बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगा.

पाकिस्तान बड़े स्कोर की ओर

पाकिस्तान बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. बाबर आजम का शतक पूरा हो गया है. 110 गेंद में बाबर ने शतक पूरा किया. इफ्तिखार फिफ्टी लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

पाकिस्तान की पारी ट्रेक पर आई

बाबर आजम पाकिस्तान की पारी को ट्रेक पर ले आए हैं. 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 190 रन है. बाबर 89 और इफ्तिखार 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान अब तेजी से रन बना रहा है.

संघर्ष कर रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान की पारी संघर्ष कर रही है. 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 157 रन है. पाकिस्तान की सारी उम्मीदें बाबर आजम से हैं जो कि 71 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के चार विकेट गिरे

पाकिस्तान के चार विकेट गिर गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 132 रन है. हालांकि बाबर आजम फिफ्टी लगा चुके हैं. बाबर आजम पर सारी नज़रें हैं.

रिजवान रनआउट हुए

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. रिजवान 44 रन बनाकर रनआउट हुए. बाबर क्रीज पर हैं. सलमान उनका साथ देने क्रीज पर आए हैं. पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन है. 24.3 ओवर हो चुके हैं.

पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार हो गया है. बाबर और रिजवान ने एक बार फिर से पाकिस्तान को संभाल लिया है. 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 105 रन है.

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 91 रन

पाकिस्तान ने 20 ओवर के बाद 91 रन बना लिए हैं. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी संभल गई है. रिजवान 32 और बाबर आजम 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. नेपाल को तीसरा विकेट नहीं मिल पा रहा है.

रिजवान ने संभाली पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की पारी को रिजवान ने संभाल लिया है. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 65 रन है. रिजवान 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. बाबर 16 रन बना चुके हैं और रिजवान का अच्छा साथ दे रहे हैं.

बाबर-रिजवान ने संभाला मोर्चा

बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश कर रही है. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 44 रन है. बाबर 12 और रिजवान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पाकिस्तान का एक और विकेट गिरा

पाकिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए हैं. 25 रन पर पाकिस्तान के दो विकेट गिरे हैं. इमाम रन आउट हुए. बाबर आजम का साथ देने के लिए क्रीज पर मोहम्मद रिजवान आए हैं.

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पाकिस्तान को बेहद खराब शुरुआत मिली है. फखर जमां पर तेजी से रन बनाने का दबाव आया और उन्होंने विकेट गंवा दिया. 5.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है. फखर 14 रन बनाकर आउट हुए. इमाम का साथ देने के लिए बाबर आजम क्रीज पर आए हैं.

नेपाल ने की वापसी

पहले ओवर में 9 रन खर्च करने के बाद नेपाल ने जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान के ओपनर बाउंड्री के लिए संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. पाकिस्तान की रनगति पर लगाम लगी हुई है.

पाकिस्तान की जोरदार शुरुआत

पाकिस्तान के ओपनर्स ने पहले ओवर्स में ही इरादे जाहिर कर दिए हैं. पाकिस्तान के ओपनर फखर ने नेपाल के गेंदबाजों को निशाने पर लिया है. एक ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन है.

नेपाल की प्लेइंग 11

कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ. 

पाकिस्तान के नाम रहा टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. नेपाल को पहले गेंदबाजी करनी होगी. नेपाल पहली बार एशिया कप का हिस्सा बना है. नेपाल के लिए पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम का सामना करना आसान नहीं रहने वाला है.

3 बजे शुरू होगा मैच

नेपाल और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला तीन बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान 2.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था.

PAK vs NEP Live Update: पाकिस्तान ने शेयर किया एशिया कप ट्रॉफी का वीडियो

पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पीसीबी ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया. इसमें एशिया कप की ट्रॉफी दिखाई गई है.





PAK vs NEP Live Score: पाकिस्तान बनाम नेपाल लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

PAK vs NEP: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान में लंबे वक्त के बाद बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. पहले मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है. पाक के पास काफी मजबूत टीम है. दूसरी ओर नेपाल है. वह पहली बार पाक के खिलाफ मैदान में होगी. नेपाल के पास अच्छा बॉलिंग अटैक है. वे जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे.


बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान काफी मजबूत स्थिति में है. उसने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. वह घरेलू मैदान पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिलेगा. पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई अनुभवी खिलाड़ियों को रखा है. उसका बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. इसके साथ-साथ बैटिंग लाइनअप भी अच्छा है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह उसकी बड़ी ताकत हैं. बैटिंग के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ इमाम-उल-हक जैसे शानदार खिलाड़ी हैं.


नेपाल ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने यूएई को हराकर खिताब जीता था. नेपाल के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था. अब टीम रोहित पौडेल की कप्तानी में एशिया कप में हिस्सा ले रही है. यह उसके लिए बड़ा टूर्नामेंट है. अहम बात यह है कि नेपाल की टीम पहली बार भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वह पहले मैच के बाद दूसरे मुकाबले में भारत के साथ मैच खेलेगी. नेपाल को 2018 में वनडे टीम का दर्जा मिला था. वह अब तक अच्छा परफॉर्म करती आई है.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फकर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.