Pakistan vs New Zealand Karachi Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस दौरान नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में एक अनूठा रिकॉर्ड बना. टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम के पहले दो विकेट स्टंपिंग के जरिए आउट हुए.
शफीक-शान के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के 145 साल और अब तक खेले गए 2484 मुकाबलों में किसी भी टीम के पहले दो बल्लेबाज स्टपिंग के तौर पर नहीं आउट हुए. लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड बना. पारी का आगाज करने आए अब्दुल्लाह शफीक को एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टपिंग की. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शान मसूद को माइकल ब्रासवेल की गेंद पर ब्लेंडल ने स्टंप आउट कर दिया. इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम के पहले दो विकेट स्टंपिंग के जरिए आउट हुए.
बाबर आजम की बेहतरीन बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने अपने दो विकेट 19 रन पर खो दिए थे. इसक बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए बाबर आजम में जिम्मा संभाला. बाबर आजम ने इमाम उल हक के साथ 29 और सऊद शकील के साथ 62 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. इसके बाद बाबर ने पू्र्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप करके मैच में टीम की वापसी कराई. बाबर आजम धीरे-धीरे शतक की तरफ अग्रसर हैं. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. बाबर आजम 78 और सरफराज अहमद 16 रन रन नाबाद थे.
यह भी पढ़ें: