PAK Vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत में कब और कैसे देखें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
Pakistan vs New Zealand: मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस श्रृंखला का पहला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. कीवियों के खिलाफ होने वाली सीरीज में पाकिस्तान की टीम वापसी करना चाहेगी. पीएसएल 2023 के बाद शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमें के दरमियान जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम में कई सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमां, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे.
कब खेला जाएगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 14 अप्रैल को खेला जाएगा.
कहां पर खेला जाएगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस होगा.
भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास SONY LIV एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम आयूब, शहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जमान खान.
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लाथम (कप्तान), चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग.
यह भी पढ़ें...