PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की जमकर हुई कुटाई, न्यूज़ीलैंड के फिन एलन ने कर दी छक्के-चौकों की बरसात
Finn Allen: न्यूज़ीलैंड के फिन एलन ने पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी को जमकर आड़े हाथों लिया और उन पर छक्के चौकों की बरसात कर दी. एलन ने 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 रन स्कोर किए.
Finn Allen Smash Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तानी की कमान संभाल रहे हैं. सीरीज़ के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई हो गई है. शाहीन पाकिस्तान के कप्तान होने के साथ-साथ टीम मुख्य तेज़ गेंदबाज़ भी हैं, जिन्हें न्यूज़ीलैंड के फिन एलन ने आड़े हाथों लिया और उन पर छक्के-चौकों की बरसात कर दी.
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूज़ीलैंड का स्कोर 2 ओवर के बाद 6 रन था, जो अगला ओवर खत्म होने तक 30 रन हो गया. यानी पारी के तीसरे ओवर में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने 24 रन स्कोर किए. पाकिस्तान के लिए पारी का तीसरा ओवर लेकर कप्तान शाहीन अफरीदी को न्यूज़ीलैंड के फिन एलन ने 24 रन जड़े.
कीवी बल्लेबाज़ ने पाक कप्तान के ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. ओवर की पहली गेंद एलन ने छक्का लगाया. इसके बाद अगली तीन गेंदों में उन्होंने लगातार चौके लगाए और पांचवीं गेंद पर फिर छक्का लगाया. फिर ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही. इस तरह शाहीन ने अपने ओवर में 24 रन खर्च. हालांकि मुकाबले में शाहीन ने 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 11.50 की इकॉनमी से 46 रन खर्चे. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए.
मुकाबला हारी पाकिस्तान
ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला, जिसे न्यूज़ीलैंड ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर गलत साबित कर दिया. पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 27 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन स्कोर किए. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 57 रन स्कोर किए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 180 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें...