PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में कीवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने दूसरी पीरी में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट अपने नाम किए. सोढ़ी ने इस पारी में 86 रन खर्च कर ये विकेट झटके. उन्होंने टेस्ट में यह अपने करियर का बेस्ट बनाया. इससे पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 60/4 उनके करियर का बेस्ट था. पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में सोढी ने 87 रन देकर 2 विकटे झटके थे. दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से उन्होंने एक बार टीम को जीत की उम्मीद दिला दी थी, लेकिन फिर भी यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ.
रनों का पीछा करने के लिए था कम वक़्त
इस मैच में न्यूज़ीलैंड के पास 138 रनों का पीछा करने के लिए बहुत ही कम वक़्त था. टीम के पास पहले तो इन रनों का पीछा करने के लिए कुल 15 ओवर थे, लेकिन खराब रोशनी के चलते खेल 7.3 ओवर तक ही चल सका. इसमें कीवी बल्लेबाज़ों ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. इस दौरान डेवोन कॉनवे 18 और टॉम लाथम 35 रनों पर नाबाद लौटे. कम वक़्त मैच ड्रॉ होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह थी.
पाकिस्तान ने बचाए विकेट
चार साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ईश सोढ़ी ने इस मैच के दूसरे सेशन तक 3 विकेट लेकर पाकिस्तान के 249 रनों पर 7 विकेट गिरा लिए थे. टी ब्रेक तक मैच में कुल 35 ओवर बाकी थे. इसके बाद सऊद शकील और वसीम जूनियर ने आठवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इस दौरान दोनों ने क्रीज़ पर 75 मिनट बिताए.
टी ब्रेक के बाद सोढ़ी ने वसीम जूनियर (43) को चलता किया. इसके बाद सऊद शकील और मीर हमज़ा ने 9वें विकेट के लिए कुल 34 रन जोड़े. इस दौरान दोनों ने विकेट पर 50 मिनट बिताए और पारी घोषित करने पर सऊद शकील 55* और मीर हमज़ा 34 गेंदों पर 3* रन बनाकर वापस लौटे.
ईश सोढ़ी ने इन खिलाड़ियों को किया चलता
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाज़ी कराते हुए ईश सोढ़ी ने इमाम उल हक (96), शान मसूद (10), सरफराज़ अमहद (53), आगा सलमान (6), वसीम जूनियर (43) और कप्तान बाबर आज़म (14) को चलता किया.
ये भी पढ़ें...