सरफराज अहमद के हेलमेट से बना खास रिकॉर्ड, 18 साल बाद टेस्ट मैच में हुआ ऐसा कारनामा
PAK vs NZ 1st test: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा कारनामा हुआ, जो टेस्ट क्रिकेट में 18 साल पहले हुआ था.
PAK vs NZ 1st test: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में एक ऐसा करनामा हुआ, जो टेस्ट क्रिकेट में 18 साल पहले हुआ था. इसमें पाकिस्तान की ओर से दोनों पारियों में पांच रनों की पेनल्टी दी गई. न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान दोनों पारियों में कीवी टीम को पांच रनों पेनाल्टी मिली. दोनों ही पारियों में गेंद पाकिस्तानी विकेटकीपर सरफराज़ अहमद के हेलमेट पर लगी. इस तरह से दोनों ही पारियों में न्यूज़ीलैंड को पांच रनों की पेनाल्टी प्राप्त हुई.
18 साल पहले हुआ था ऐसा
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2004 में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था, जब गेंद दोनों ही पारियों में विकेटकीपर के हेलमेट से लगकर निकली थी. आज एक बार फिर 18 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ, जब एक टीम को दोनों ही पारियों विकेटकीपर के हेलमेट में गेंद लगने से 5 रनों की पेनाल्टी मिली.
करीब चार साल बाद वापस आए सरफराज़ अहमद
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में सरफराज़ अहमद ने करीब चार बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की थी. सरफराज़ ने इस मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में 9 चौकों की मदद से 86 रन जोड़े. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 7 चौके लगाकर 53 रन बनाए. सरफराज़ का यह 50वां टेस्ट मैच था. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेला था. उस मैच की पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था.
घर में बचाई लगातार पांचवीं
इस मैच को ड्रा करवा कर पाकिस्तान ने अपने घर में लगातार पांचवीं हार बचा ली. इससे पहले टीम घरेलू सरज़मीं पर लगातार चार टेस्ट मैच हार चुकी थी. इसमें टीम ने एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीन मैचों की सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ गंवाई थी.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के फैंस के लिए राहत भरी खबर, नॉर्मल आई हैं ये रिपोर्ट्स