PAK vs NZ 3rd ODI: दो मैच बाकी रहते ही पाकिस्तान ने अपने नाम की सीरीज, न्यूजीलैंड पर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
New Zealand tour of Pakistan: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. यहां टी20 सीरीज 2-2 से ड्रा होने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है.
PAK vs NZ ODI Series: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 26 रन से हराकर मैच और श्रृंखला जीती. बता दें कि इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीते थे.
कराची में बीती रात (3 मई) संपन्न हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 287 रन का स्कोर खड़ा किया. पाक टीम के लिए इमाम उल हक ने 107 गेंद पर 90 रन और कप्तान बाबर आजम ने 62 गेंद पर 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली. मोहम्मद रिजवान (32), आगा सलमान (31), अब्दुल्ला शफीक (19) और फखर जम़ा (19) ने भी छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियां खेली. आखिरी में मोहम्मद नवाज (11) और शादाब खान (21) तेज-तर्रार पारियां खेलते हुए नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने तीन, एडम मिल्ने ने दो और कोले मैक्कोंची ने एक विकेट चटकाया.
न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत
288 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने भी दमदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए विल यंग और टॉम ब्लंडेल ने 93 गेंद पर 83 रन जोड़े. यहां विल यंग (33) रन आउट हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. डेरिल मिचेल (21) और कप्तान टॉम लाथम (45) को मोहम्मद वसीम ने पवेलियन भेजा. टाम ब्लंडेल (65) रन आउट हुए. मार्क चापमैन (13) भी कुछ खास नहीं कर सके.
अकेले कोले मैक्कोंची करते रहे संघर्ष
168 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर से कोले मैक्कोंची रन बरसाते रहे. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पूरी कीवी टीम 49.1 ओवर में 261 रन बनाकर आलऑउट हो गई. वहीं, कोले मैक्कोंची 45 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट चटकाए. आगा सलमान को एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए.
3-0 की अजेय बढ़त
पाकिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी पाक टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में 337 रन के विशाल टारगेट को आसानी से हासिल किया था. अब तीसरा मैच भी जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. पाक टीम की कोशिश अब न्यूजीलैंड का 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी.
यह भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के नए ट्वीट ने मचाई खलबली, विराट कोहली से बहस वाले मामले से है कनेक्शन