PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद का तूफानी अर्धशतक काम नहीं आया, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया
Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 में 4 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद का आतिशी अर्धशतक भी काम नहीं आया.
Pakistan vs New Zealand 3rd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टडियम में खेला गया. इस सांसें थाम देने वाले मुकाबले में मेहमान न्यूजीलैंड ने मेजबानों को 4 रन से शिकस्त दी. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए. जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम की टीम अंतिम ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. लेकिन वह पाकिस्तान को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
बेकार गया इफ्तिखार का तूफानी अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में इफ्तिखार अहमद जब बैटिंग करने आए तो उस वक्त पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 64 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. यह मैच लगभग समाप्त हो गया था. लेकिन इसके बाद इफ्तिखार ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरा. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के होश उड़ा दिया. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इफ्तिखार ने 24 गेंद पर 60 रन की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जब इफ्तिखार आउट हुए तब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 2 गेंद पर 4 रन की दरकार थी. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद हारिस रऊफ इन 2 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए. इस तरह पाकिस्तान इस रोमांचक मुकाबले में जीत से 4 रन दूर रह गया.
इफ्तिखार ने बनाया रिकॉर्ड
इफ्तिखार अहमद इस मैच में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे. वह पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. इफ्तिखार ने मैच में 20 गेंद पर 50 रन पूरे किए. वैसे पाकिस्तान की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम दर्ज हैं. मलिक ने साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में 18 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. इफ्तिखार के अलावा पाकिस्तान के शादाब खान भी 20 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने यह करिश्मा बीते साल सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस की आतिशी बैटिंग नहीं, यह था मैच का असल रोमांच