PAK vs NZ 4th Day: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आज चार दिन पूरे हो गए हैं. चौथे दिन मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी न्यूज़ीलैंड 97 रनों से आगे है. आज न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने दोहरा शतक पूरा किया.
उन्होंने 21 चौके और एक छक्के की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और विपक्षी टीम को खेलने का आमंत्रण दे दिया था. इस दौरान केन विलियमसन और एजाज पटेल नाबाद लौटे.
कमज़ोर स्थिति में पाकिस्तान
पाकिस्तान ने चौथा दिन खत्म होन तक अपने दो अहम विकेट गंवा दिए. इसमें ओपनर बल्लेबाज़ अबदुल्ला शफीक 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा शान मसूद ने 10 रनों की पारी खेली. वहीं, इमाम उल हक 45 रन और नौमान अली 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम को अब आखिरी दिन पहले 97 रनों की बढ़त बराबर कर न्यूज़ीलैंड को टारगेट देना है. पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
अबरार अहमद ने खोला पंजा
यंग स्पिनर अबरार अहमद ने एक बार फिर शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके. इसके अलावा नौमान अली ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं वसीम जूनियर भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके अलावा मीर हमज़ा भी विकेट लेने में नाकम रहे. वहीं कप्तान बाबार आज़म ने भी चार ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए और एक मेडन ओवर फेंका.
ये भी पढ़ें...