PAK vs NZ 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा कल से शुरू होने वाला है. इस दौरे पर इन दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सभी मैच लाहौर, रावलपिंडी और काराची के अंततराष्ट्रीय मैदानों में खेले जाएंगे. आइए हम आपको पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज की पूरी डिटेल बताते हैं. 


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहली टी-20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत कल यानी 14 अप्रैल 2023 से होगी. इस सीरीज के पहले तीन मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और आखिरी के दो टी-20 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि इस वक्त आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर-3 पर है, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम नंबर-5 पर मौजूद है. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में हुई एक घरेलू टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से मात दी है.  


पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज 2023: मैच और शेड्यूल



  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20: 14 अप्रैल, 2023 - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20: 15 अप्रैल, 2023 - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20: 17 अप्रैल, 2023 - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी20: 20 अप्रैल, 2023 - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां टी20: 24 अप्रैल, 2023 - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी


पाकिस्तान का स्क्वॉड


ऑलराउंडर: इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज


बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, सईम अयूब, शान मसूद


गेंदबाज: हारिस रऊफ, ईशानुल्लाह, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, जमान खान


विकेटकीपर: मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद रिजवान


न्यूजीलैंड का स्क्वॉड


ऑलराउंडर: मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, विल यंग, ​​कोल मैककोन्ची


बल्लेबाज: चाड बोवेस


गेंदबाज: बेन लिस्टर, एडम मिलने, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर


विकेटकीपर: टॉम लैथम (कप्तान), डेन क्लीवर


पहले टी-20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम, इहसानुल्लाह, नसीम शाह, हारिस रऊफ


न्यूजीलैंड: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर


भारत में कैसे देखे मैच?


भारत में इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Video: इस वीकेंड मैच से पहले दिखेंगे सलमान खान और बताएंगे अपने पसंदीदा क्रिकेटर की कहानी, वायरल हुआ ट्रेलर