PAK vs NZ 5th T20I Match Highlights: पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ का पांचवां और अंतिम टी20 जिताने में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अहम योगदान दिया. शुरुआती तीन ओवर में भले ही आमिर कुछ महंगे साबित हुए लेकिन अपने चौथे और आखिरी ओवर में उन्होंने 12 रन डिफेंड कर पाकिस्तान को जीत की लाइन पार करवाई. लाहौर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई.
जब मोहम्मद आमिर अपने स्पेल और पारी का आखिरी ओवर लेकर आए थे, तब न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी. न्यूज़ीलैंड यहां तक 8 विकेट गंवा चुकी थी. आमिर ने ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी, जिस पर रन आउट के ज़रिए न्यूज़ीलैंड का 9वां विकेट गिरा. फिर ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. इसके बाद दूसरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड ने पारी का आखिरी विकेट भी रन आउट के ज़रिए खो दिया. कीवी बल्लेबाज़ जोश क्लार्कसन ने दूसरा रन भागने के चलते विकेट गंवाया. इस तरह मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई. आखिरी ओवर से पहले शाहीन अफरीदी 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट ले चुके थे. शाहीन की इस मेहनत पर आमिर ने पानी नहीं फिरने दिया.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 44 गेंदों में 69 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 169 रनों पर ढेर हो गई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने इस तरह गंवाया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम को पहला झटका पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम ब्लंडेल (04) के रूप में लगा, जिन्हें शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. फिर दूसरे विकेट के लिए टिम सेफर्ट और माइकल ब्रेसवेल ने 76 (45 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को 9वें ओवर की पहली गेंद पर उसामा मीर ने सेफर्ट को बोल्ड कर तोड़ा. सेफर्ट ने 33 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन स्कोर किए. इसके बाद 11वें ओवर में कीवी टीम को तीसरा झटका मार्क चैपमैन के रूप में लगा, जो 1 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए.
फिर 12वें ओवर में कप्तान माइकल ब्रेसवेल पवेलियन लौट गए. ब्रेसवेल ने 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 23 रन बनाए. इसके बाद 13वें ओवर में कोल मैककोन्ची (01) को इमाद वसीम ने पवेलियन की राह दिखाई. फिर 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेम्स नीशम 3 चौकों की मदद से 16 (8 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगली गेंद पर जाकारी फ़ॉल्क्स को शाहीन अफरीदी ने गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया. विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 17वें ओवर में ईश सोढ़ी (03) आउट हो गए. फिर 20 ओवर की पहली वाइड गेंद पर बेन सियर्स (07) और दूसरी लीगल गेंद पर विलियम ओ'रूर्के (00) रन आउट हो गए. इस तरह न्यूज़ीलैंड 19.2 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...