Watch: क्या इमाम उल हक ने बाबर आज़म को करा दिया रन आउट? वीडियो में देखिए किसकी थी गलती
Babar Azam Run Out: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी गलती के चलते अपना विकेट गंवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
![Watch: क्या इमाम उल हक ने बाबर आज़म को करा दिया रन आउट? वीडियो में देखिए किसकी थी गलती PAK Vs NZ: Babar Azam Run Out After Mix Up With Imam-Ul-Haq, Gets Shouted At Post Dismissal Watch video Watch: क्या इमाम उल हक ने बाबर आज़म को करा दिया रन आउट? वीडियो में देखिए किसकी थी गलती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/a712c6d0b57fbadc877c96c1ff82527f1672750040374582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam Run Out: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज दो दिन पूरे हो चुके हैं. मैच में दूसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से एक ऐसी गलती देखने की मिली, जो अक्सर उनकी टीम में देखी जाती है. दरअसल, टीम के कप्तान बाबार आज़म ने रनआउट होकर अपना विकेट गंवाया. बाबार बड़े ही अनोखे अंदाज़ में रन आउट हुए. क्रीज़ पर मौजूद बल्लेबाज़ इमाम उल हक और बाबर आज़म के बीच संवाद की कमी हुई और इसी गलती के चलते कप्तान को अपना विकेट खोना पड़ा. उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या इमाम की गलती से बाबर हुए आउट?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सतके हैं कि कीवी स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने इमाम उल हक को गेंद फेंकी. इमान ने गेंद को लेग लाइड की ओर खेला और रन लेने के लिए दौड़े. दोनों ने 2 रन पूरे किए और बाबर आज़म तीसरे रन के लिए भी दौड़ लिए. दूसरी छोर पर मौजूद इमाम उल हक ने उन्हें तीसरे रन के लिए चिल्ला कर मना भी किया, लेकिन फिर भी बाबार रन के लिए दौड़े और दूसरी क्रीज़ की तरफ इमाम उल हक के पास जा पहुंचे. इतने में फील्डर गेंद फेंक देता है और माइकल ब्रेसवेल उन्हें आउट कर देते हैं.
रन आउट होने के बाद इमाम बाबार आज़म से कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी निराश होते हैं और बाबर आज़म इस निराश के साथ पवेलियन लौट जाते हैं. वो 41 गेंदों पर 24 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त करते हैं.
Babar Azam Run out by Imam ul haq #PakvsNZ #BabarAzam𓃵 #INDvsSL pic.twitter.com/hKWyZjQBKN
— MK Kashif (@MUHAMMA18128412) January 3, 2023
क्या रहा मैच का हाल
मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पारी में 3 विकटों के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. इसमें इमाम उल हक 74 गेंदों पर और सऊद शकील 13 गेंदों पर नाबाद हैं. इसके अलावा इमाम के साथ ओपनिंग पर आए अबदुल्ला शफीक 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वही, नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए शान मसूद ने 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
इन 3 तेज़ गेंदबाज़ों को अपना आदर्श मानते हैं उमरान मलिक, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)