PAK vs NZ: कराची टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं केन विलियमसन, दूसरी पारी में बनाने होंगे महज 80 रन
Kane Williamson: केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 80 रन दूर हैं.
Karachi Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में कीवी प्लेयर केन विलियमसन (Kane Williamson) अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. वह कराची टेस्ट की दूसरी पारी में 80 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं.
फिलहाल, यह रिकॉर्ड पिछले साल रिटायरमेंट ले चुके रॉस टेलर के नाम दर्ज है. रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 112 मैचों में 44.66 की बल्लेबाजी औसत से 7683 रन बनाए. केन विलियमसन रॉस से महज 79 रन पीछे चल रहे हैं. वह अब तक 7604 रन बना चुके हैं.
कराची की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है. इस फ्लेट विकेट पर केन विलियमसन के लिए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 80 रन बनाना मुश्किल नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कराची टेस्ट में ही केन विलियमसन यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड के लिए जड़ चुके हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
केन विलियमसन ने महज 90 टेस्ट मैचों में 53.92 की बल्लेबाजी औसत से 7500+ रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पिछले टेस्ट मैच में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब दोहरा शतक जड़ा था.
कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. ऐसे में कराची टेस्ट निर्णायक भूमिका में है. कराची में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 449 रन का विशाल स्कोर बनाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम खबर लिखे जाने तक 27 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा चुकी है. अगर न्यूजीलैंड इस टेस्ट को जीतने में कामयाब होती है तो पाकिस्तान के लिए अपनी सरजमीं पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ेगा. इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी.
यह भी पढ़ें...