PAK vs NZ T20 WC Semifinal: T20 World Cup 2022 का सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकटों से जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 5 गेंदें रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.


इसमें पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिज़वान को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. रिज़वान ने इस मैच में 43 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 126.19 का रहा.


हम लड़ाई लड़ते रहे


‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने के बाद मोहम्मद रिज़वान ने बात करते हुए कहा, ''सौभाग्य से सेमीफाइनल में अर्धशतक लगा. मैं और बाबर संघर्ष कर रहे थे लेकिन हमने कड़ी मेहनत की और खुद पर विश्वास किया. हम लड़ते रहे. जब हमने सीमा रेखा पार की, तो हमने नई गेंद के गेंदबाजों पर आक्रमण करने का फैसला किया. जब हमने पावरप्ले खत्म किया, तो हम जानते थे कि हममें से एक को घातक बल्लेबाजी करनी है, क्योंकि यह एक मुश्किल पिच थी.'' 


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अच्छे हैं आकंड़े


साल 2009 के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दी है. इस मैच के जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18वीं टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज कर ली. यह एक टीम को टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार हराना है. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आज चौथी बार सेमीफाइनल खेला था. इसमें दो बार वनडे वर्ल्ड कप (1992 और 1999) में और दो बार टी20 वर्ल्ड कप (2007 और 2022) मे खेला गया है.


 


ये भी पढ़ें....


PAK vs NZ: सेमीफाइनल में हार के बाद काफी निराश नजर आए केन विलियमसन, बताया कहां हुई टीम से चूक


T20 World Cup Final Prediction: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, भारत से मुकाबले की बढ़ी उम्मीद