Pakistan vs New Zealand 2nd Test Karachi: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें नए साल पर शानदार शुरुआत करना चाहेंगी. पाकिस्तान की टीम पिछले 5 टेस्ट मैचों में अपनी धरती पर जीत नहीं दर्ज कर पाई है. इस दौरान उसे लगातार चार टेस्ट मैचों में घरेलू मैदानों पर हार का सामना करना पड़ा. 2 जनवरी से कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए टेस्ट में ट्रिविया (Trivia) देखने को मिली. इस दौरान कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम ने लगातार दूसरे साल वर्ष की पहली टेस्ट गेंद का सामना किया.
2022 में खेली थी पहली गेंद
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने इससे पहले 2022 में वर्ष की पहली टेस्ट गेंद खेली थी. 1 से 5 जनवरी 2022 को माउंट मौंगानुई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लाथम ने वर्ष की पहली गेंद का सामना किया था. हालांकि उस मुकाबले में लाथम ज्यादा सफल नहीं हुए थे. उन्होंने 14 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाया था. तब उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया. वहीं एक साल बाद यह संयोग दोबारा फिर हुआ जब लाथम ने साल की पहली टेस्ट गेंद खेली. पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पारी का आगाज करने आए लाथम ने वर्ष की पहली टेस्ट गेंद का सामना किया. पहली पारी में वह 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ पहले पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की. लाथम को नसीम शाह ने आउट किया.
न्यूजीलैंड की बेहतरीन बैटिंग
कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. पारी का आगाज करने आए टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने शान बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिए 134 रन की पार्टनरशिप की. लाथम 77 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कॉन्वे ने 122 रन की पारी खेली. एक समय कीवी टीम ने 234 रन पर सिर्फ 2 विकेट आउट हुए थे. लेकिन नसीम शाह ने केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की तरफ जाने से फिलहाल रोक दिया. विलियमसन ने इसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में दोहरा शतक लगाया था. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 69 ओवर में 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे.
यह भी पढ़ें: