PAK vs NZ: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर से हुई भारी चूक, बाबर आज़म को बोल दिया ‘इमाम’, फिर कप्तान ने दिया ऐसा जवाब
Babar Azam: पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज़ खेली, जिसमें मेज़बान टीम ने 4-1 से जीत अपने नाम की. आखिरी मैच में मेहमान टीम विजयी रही.
Babar Azam In Press Conference: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों में की वनडे सीरीज़ में पाकिस्तान ने 4-1 से जीत अपने नाम की. सीरीज़ का आखिरी मैच 7 मई, रविवार को खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 47 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के साथ एक फनी मूमेंट हुआ, जिसे सुन सभी हंसने लगे.
रिपोर्टर से हुई भारी चूक
प्रेस कॉनफ्रेंस में एक रिपोर्टर ने बाबार आज़म से सवाल पूछते हुए ‘इमाम’ का नाम ले लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने बैठे बाबार आज़म से बात शुरू करने के लिए रिपोर्टर ने इमाम उल हक का नाम ले लिया. इमाम का नाम सुनते ही बाबर ने फौरन रिपोर्टर को सही करते हुए कहा, ‘बाबार.’ पाकिस्तान के कप्तान की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. बाबर ने इसके आगे कहा, “लगता है आज सारों ने इमाम को दिमाग में चढ़ा लिया है.
Took me back to the moment when once @bazidkhan81 called him Rizwan , he had the same reaction back then 😂😭#BabarAzam #BabarAzam𓃵 #PAKvsNZpic.twitter.com/bETH6kSCKU
— Mary Marouf (@Cricket_istic) May 7, 2023
अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी ड्रॉप कर दिए गए इमाम उल हक
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का हिस्सा रहने वाले इमाम उल हक शुरुआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 58 की औसत से 174 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले. इस प्रदर्शन के बाद भी इमाम उल हक को आखिरी दो वनडे मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया.
आखिरी दो मैचों में टीम से बाहर होने के बाद इमाम हक ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “जीवन एक अप्रत्याशित यात्रा है, इसलिए कभी भी किसी से कुछ भी उम्मीद न करें. सब्र करिए, अल्लाह देख रहा है.” इमाम उल को बाहर करने के बाद काफी चर्चाएं भी हुई थीं. इमाम के इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
“Life is an unexpected journey so never expect anything from anyone”. Be patient, Allah is watching❗️
— Imam Ul Haq (@ImamUlHaq12) May 7, 2023
ये भी पढ़ें...