Babar Azam In Press Conference: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों में की वनडे सीरीज़ में पाकिस्तान ने 4-1 से जीत अपने नाम की. सीरीज़ का आखिरी मैच 7 मई, रविवार को खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 47 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के साथ एक फनी मूमेंट हुआ, जिसे सुन सभी हंसने लगे. 


रिपोर्टर से हुई भारी चूक


प्रेस कॉनफ्रेंस में एक रिपोर्टर ने बाबार आज़म से सवाल पूछते हुए ‘इमाम’ का नाम ले लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने बैठे बाबार आज़म से बात शुरू करने के लिए रिपोर्टर ने इमाम उल हक का नाम ले लिया. इमाम का नाम सुनते ही बाबर ने फौरन रिपोर्टर को सही करते हुए कहा, ‘बाबार.’ पाकिस्तान के कप्तान की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. बाबर ने इसके आगे कहा, “लगता है आज सारों ने इमाम को दिमाग में चढ़ा लिया है. 






अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी ड्रॉप कर दिए गए इमाम उल हक


पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का हिस्सा रहने वाले इमाम उल हक शुरुआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 58 की औसत से 174 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले. इस प्रदर्शन के बाद भी इमाम उल हक को आखिरी दो वनडे मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. 


आखिरी दो मैचों में टीम से बाहर होने के बाद इमाम हक ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “जीवन एक अप्रत्याशित यात्रा है, इसलिए कभी भी किसी से कुछ भी उम्मीद न करें. सब्र करिए, अल्लाह देख रहा है.” इमाम उल को बाहर करने के बाद काफी चर्चाएं भी हुई थीं. इमाम के इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 






 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: सपना गिल विवाद और फिलिप सॉल्ट की शानदार फॉर्म पृथ्वी शॉ के लिए बनी मुसीबत? क्या बाकी मैचों में गर्म करेंगे बेंच