Pakistan Team 500th ODI Win: पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही है वनडे सीरीज़ का पहला मैच जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5 विकटे से जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में 500वीं जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ पाकिस्तान वनडे में 500 जीत का आंकड़ा छूने वाली तीसरी टीम बन गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया 594 मैच जीतकर टॉप पर और भारत टीम 539 जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. 


वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली टॉप-5 टीमें



  1. ऑस्ट्रेलिया- 594 जीत.

  2. भारत- 539 जीत.

  3. पाकिस्तान- 500 जीत.

  4. वेस्टइंडीज- 411 जीत

  5. साउथ अफ्रीका- 399 जीत.


949वें मैच में पाकिस्तान टीम ने छुआ खास आंकड़ा


पाकिस्तान टीम ने 949वें वनडे मैच में 500 जीत दर्ज करने का आंकड़ा छुआ. वहीं टीम ने अब तक अपने 44.36 प्रतिशत मुकाबले (421) गंवाए हैं. इसके अलावा 8 मैच टाई पर खत्म हुए हैं और 20 का बेनतीजा रहे हैं. 


अब तक पाकिस्तान ने किस टीम हराए कितने वनडे?


पाकिस्तान ने अब तक श्रीलंका को 92, इंडिया को 73, वेस्टइंडीज़ को 63, न्यूज़ीलैंड को 57, ज़िम्बाब्वे को 54, ऑस्ट्रेलिया को 34, और इंग्लैंड व बांग्लादेश को 32-32 वनडे मैचों में शिकस्त दी है. 


ऐसा रहा पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड पहले वनडे का हाल


वहीं पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे की बात की जाए तो मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 288 रन बनाए. टीम की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी 113 रनों की पारी खेली. 


रनों का पीछा करने उतर पाकिस्तान टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से ओपनिंग पर आए फखर ज़मां ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs LSG Head To Head: क्या पंजाब को चुनौती पेश करेगी लखनऊ? जानिए अब तक किसका पलड़ा रहा भारी