Pakistan vs New Zealand, 2nd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी किरकिरी हो रही है. मैच में न्यूजीलैंड की पारी के शुरू होते ही मैदानी अंपायर्स अलीम डार और राशिद रियाज ने मैदानी कर्मियों को बुलाकर 30 यार्ड सर्कल को सही करवाया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. अलीम डार और राशिद रियाज ने मैच के पहले ओवर के बाद ही इसे सही करवा दिया और उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे.
इस दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम काफी अजीब स्थिति में दिखाई दिए साथ कॉमेंट्री कर रहे पूर्व कीवी खिलाड़ी ग्रांट इलियट ने भी कहा कि उन्होंने इससे पहले क्रिकेट फील्ड पर पहले कभी ऐसी चीज होते नहीं देखी.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 336 रन
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. कीवी टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने इस सीरीज में लगातार अपना दूसरा शतक लगाते हुए 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लेथम ने भी 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में हारिस रउफ ने 10 ओवरों में जरूर 78 रन दिए लेकिन उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए. इसके अलावा नसीम शाह के खाते में 1 विकेट आया. इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था.