Pakistan 16 Member Squad For ODI Series: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी की अगुवाई में घोषित की गई टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम न्यजीलैंड के विरुद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सभी मुकाबले नेशनल स्टेडियम कराची में खेले जाएंगे. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 9 जनवरी से होगी.


इन खिलाड़ियों को हुई वापसी


न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज फखर जमां की वापसी हुई है. वह चोटो की वजह से कुछ समय से बाहर थे. उनके अलावा हारिस सोहेल को भी 16 सदस्सीय टीम में जगह मिली है. हारिस करीब दो साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं. वह पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2020 में एकदिवसीय मैच खेले थे. इनके अलावा तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों कामरान गुलाम, तैय्यब ताहिर और उसामा मीर को भी वनडे टीम में जगह मिली है. इन सभी अनकैप्ड खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इन अनकैप्ड प्लेयर्स के शामिल किए जाने से लगता है कि पाकिस्तान का फोकस इस साल होने वाले वनडे विश्व कप पर है.


चोटिल हैं शादाब


जियो न्यूज के मुताबिक अंतरिम मु्ख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने कहा, मैंने शादाब खान से बात की. वह उंगली में चोट की वजह से अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस दौरान अफरीदी ने यह भी कहा कि चयनसमिति ने तीन वनडे मैचों के लिए टीम चुनने से पहले मैनेजमेंट से बात की. उनके मुताबिक, हमने बाबर आजम और सकलैन मुश्ताक से अपनी पसंद के 16 खिलाड़ी देने के लिए कहा क्योंकि हमें लगा कि चीजें बेहतर हो सकती हैं. हम इन मुद्दों पर चर्चा करते हैं. 


पाकिस्तान की वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और उसामा मीर.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, बोले - 'नो बॉल किसी भी फॉर्मेट में क्राइम'


IND vs SL: पुणे टी20 जीतने के बाद बोले दसुन शनाका- 'भारतीय सरजमीं पर लक्ष्य का बचाव करना बड़ी बात'