T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में मंगलवार को पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की विश्व कप में यह लगातार दूसरी जीत है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड (NZ) ने पाकिस्तान (PAK) को 135 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा. हारिस रऊफ ने 4 विकेट झटके, जबकि इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी को भी एक विकेट मिला. 


ऐसा रहा पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन 


शारजाह की धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा का करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजम ने एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर टिम साउदी के गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 30 रन बनाए. इस बीच मोहम्मद रिजवान क्रिज पर डटे रहे और पाकिस्तान की पारी को बढ़ाते चले गए. इसके थोड़ी देर बाद ही फखर जमान ने अच्छी बल्लेबाजी की और सोढ़ी की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का लगाया लेकिन उसी ओवर में जमान (11) को सोढ़ी ने अपना शिकार बना लिया. 


चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज, कॉनवे द्वारा लिए गए शानदार कैच के बाद आउट हो गए. जल्द ही रिजवान भी पांच चौके की मदद से 34 गेंदों पर 33 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद आखिर तक मलिक और अली ने खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में दोनों के बीच सफल 48 रनों की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बौल्ट, जेम्स नीशाम और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया.


ऐसा रहा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत शारजाह की धीमी पिच पर खराब रही और टीम ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए. रऊफ ने मार्टिन गप्टिल को जल्द ही आउट कर दिया. इसके बाद डेरिल मिशेल ने एक चौक और दो छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 27 रन बनाकर वसीम की गेंद पर आउट हो गए. चौथे नंवर पर बल्लेबाजी के लिए आए जेम्स नीशाम को जल्द ही हफीज ने पवेलियन भेज दिया. पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड टीम का रन रेट लगातार गिरता रहा, लेकिन कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे मैदान पर डटे रहे और इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद विलियमसन 25 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद कॉनवे (27), ग्लेन फिलिप्स (13) और टिम सेफर्ट (8) ने रन बनाकर टीम का स्कोर 134 रनों तक पहुंचाया. 


यह भी पढ़ेंः T20 WC 2021: न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुआ यह स्टार गेंदबाज


T20 WC: क्विंटन डिकॉक पर गिर सकती है गाज! टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर, जल्द साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला