Pakistan vs New Zealand 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट ने पत्रकारों के प्रति नाराजगी जताई है. दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान टीम की पेस बॉलिंग सवालों के घेरे में रही है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज टेस्ट मैच में ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं. कराची में जब दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ तो बॉलिंग कोच शॉन टेट से पत्रकारों ने खासकर तेज गेंदबाजों से जुड़े सवाल पूछे. 


विकेट लेने में नाकाम तेज गेंदबाज


न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रहे टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फ्लैट पिचों पर विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. केवल नसीम शाह ने दो टेस्ट मैच में अब तक 9 विकेट लिए हैं. बाकी सभी तेज गेंदबाज चार टेस्ट में मिलकर 9 विकेट ले पाए. इससे पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. 


नाराज हुए बॉलिंग कोच


कराची टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद एक पत्रकार ने बॉलिंग कोच शॉन टेट से पूछा, पांच टेस्ट मैचों में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन. आप उनकी परफॉर्मेंस को कैसे जस्टिफाई कर सकते हैं. शॉन टेट ने यह कहते हुए पत्रकार से अपनी नाराजगी जाहिर की कि यह आपकी राय है. इसके बाद एक दूसरे पत्रकार ने उनसे फिर वह सवाल दोहराते कहा, खराब प्रदर्शन पर केवल पत्रकार की नहीं पूरे देश की राय है. 


पत्रकार ने आगे कहा, मैं आपसे पूछ रहा हूं क्या आप बॉलिंग कोच के तौर पर टीम के परफॉर्मेंस से खुश हैं? इस सवाल के जवाब में शॉन टेट ने गुस्से में आकर कहा, आप अपना सवाल पूछने से पहले उसका उत्तर दे रहे हैं. आप कह रहे हैं कि यह आपकी राय है. आप कह रहे हैं कि प्रदर्शन खराब रहा है. ठीक है यह आपकी राय है. आप मुझसे क्या कहना चाहते हैं? 


यह भी पढ़ें:


AUS SA: सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन बारिश ने डाला खलल, उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का बढ़ा इंतजार


IND vs SL: शुभमन गिल को लगातार मौका देना क्या टीम इंडिया को पड़ा भारी?, पांच पॉइंट्स में समझिए