Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम करीब साल भर से टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. इस दौरान वह अपनी धरती पर 8 टेस्ट मैचों में जीत नहीं दर्ज कर पाया. पाकिस्तान ने अपने होम ग्राउंड पर आखिरी बार 2021 में टेस्ट मैच जीता था. तब उसने साउथ अफ्रीका को 95 रन से हराया था. उसके बाद से पाकिस्तान ने घरेलू मैदानों पर अब तक आठ टेस्ट खेले हैं जिनमें वह जीत के लिए तरस गया. इस दौरान उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही. यह सही है कि पाकिस्तान भले ही टेस्ट में जीत दर्ज न कर पाया हो लेकिन वनडे में बाबर आजम की टीम का जलवा बरकरार है. एकदिवसीय क्रिेकेट में पाकिस्तान अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मैच लगातार जीत चुका है.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से हारी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान की टीम को बीते एक साल में अपनी घरेलू मैदानों पर दो टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. बीते साल उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से हराया. वहीं इस साल इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज में मेजबानों का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम ने अपने होम ग्राउंड पर लगातार चार टेस्ट मैच हारे हैं. इसके बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. उसमें भी मेजबानों की जीत नसीब नहीं हुई. यह श्रृंखला ड्रॉ रही. इस तरह पाकिस्तान की टीम अपनी धरती पर पिछले 8 टेस्ट मैचों से जीत नहीं दर्ज कर पाई.
पाकिस्तान ने लगातार जीते 9 वनडे
वहीं पाकिस्तान की टीम करीब 10 महीने से एकदिवसीय मैचों में अजेय है. इस दौरान बाबर आजम की टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश में लगातार 9 वनडे मैच जीते हैं. मार्च 2022 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड को हराया है. बीते 10 महीनों ने पाकिस्तान ने 6 वनडे अपने होम ग्राउंड पर और 3 एकदिवसीय विदेशी मैदानों पर जीते. साल 2023 में भी पाकिस्तान ने वनडे में जीत के साथ शुरुआत की. पहले मैच में उसने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पटखनी दी.
यह भी पढ़ें: