PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांच मोड़ पर आ गया है. मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर न्यूज़ीलैंड को 138 रनों का टारगेट दिया है. न्यूज़ीलैंड को यह टारगेट बहुत की कम ओवरों में चेज करना होगा. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. इसमें ओपनिंग आए बल्लेबाज़ इमाम उल हक ने 96 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. चार रनों से शतक से चूकने वाले इमाम स्टंपिंग का शिकार हुए.


इस तरह इमाम उल हक ने गंवाया विकेट


96 रनों पर खेल रहे इमाम उल हक को न्यूज़ीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया. इमाम के आउट होने का वीडियो पीसीबी की तरफ से ट्विटर पर सांझा किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमाम सोढ़ी की गेंद को खेलने के लिए चहलकदमी करते हुए आगे निकलते हैं, लेकिन गेंद पिच होने के बाद ऑफ स्पिन होकर बाहर निकल जाती है. गेंद विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों में पहुंचती है और वो स्टंप्स बिखेर इमाम उल हक को चलता करते हैं. 


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमाम अपनी विकेट गंवाने के बाद काफी निराश दिखाई दिए. इसी निराशा के साथ वो धीरे-धीरे पवेलियन की ओर लौट गए. इमाम ने महज़ चार रनों से अपने शतक से चूक गए. पीसीबी की तरफ से इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “इमाम उल हक द्वारा एक शानदार पारी का समापन हुआ. ईश सोढ़ी ने टेस्ट में पहली बार 5 विकेट लिए. 






 


गौरतलब है कि इमाम उल हक के अलावा पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ अहमद और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारी खेली. सरफराज़ अहमद ने 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. वहीं सऊद शकील ने 7 चौके और एक छक्का लगाकर 55 रन बनाए.


 


 


ये भी पढ़ें...


Pele Demise: कोलकाता में 'ब्लैक पर्ल' का जादू देख जब सभी रह गए हैरान, उनके प्यार में पागल लोग पहुंचे थे हवाई अड्डे