Year Ender 2022: बाबर के बल्ले से फिर निकला शतक, इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कायम रहा दबदबा, जानें आंकड़े
Year Ender 2022: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबार आज़म ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक और टेस्ट शतक जड़ दिया है. बाबार इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
Year Ender 2022: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म (Babar Azam) ने शतक जड़ दिया है. जल्दी 3 विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए बाबार आजम़ ने पारी को संभाला. इस शतक के साथ बाबार 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. इस खबर को लिखे जाने तक बाबार 11 चौको और एक छक्के की मदद से 119 रन बना चुके हैं.
इस साल इंटरनेशनल में कायम रहा बाबर का दबदबा
बाबार इस साल न सिर्फ टेस्ट में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने गए हैं. उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के 44 मैचों की 51 पारियों में 55.21 की औसत से 2540 रन बनाए हैं. इस साल उनके बल्ले से अब तक कुल 8 शतक और 17 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो अब तक 9 मैचों की 16 पारियों में 74.26 की औसत से 1114 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने इस साल 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
अब तक रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत में कुछ लड़खड़ाई. टीम ने शुरुआती तीन विकेट 48 रनों पर ही गंवा दिए. इसमें शान मसूद ने 3, अबदुल्ला शफीक ने 7 और इमाम उल हक ने 24 रनों की पारी खेली. इसके बाद नंबर चार पर आकर बाबार आज़म ने पारी संभाली. फिर 110 रनों पर सऊद शकील (22) के रूप में टीम ने चौथा विकेट खोया. फिलहाल बाबर आज़म और सरफराज अहमद पिच पर मौजूद हैं.
वहीं कीवी गेंदबाज़ों में अब तक माइकल ब्रेसवेल ने 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा कप्ताना टिम साउदी और एजाज पटेल भी अब तक 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
R Ashwin Records: आर अश्विन ने सबको चौंकाया, बैटिंग में कोहली और रोहित को इस साल छोड़ा पीछे