PAK vs NZ: पाकिस्तानी मंत्री का दावा- इंटरनेशनल साजिश के तहत न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, PCB ने दिया ये बयान
न्यूजीलैंड को आज से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था, उसके बाद उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी थी. लेकिन उसने एक गेंद खेले बिना ही दौरा रद्द कर दिया.
![PAK vs NZ: पाकिस्तानी मंत्री का दावा- इंटरनेशनल साजिश के तहत न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, PCB ने दिया ये बयान PAK vs NZ: Pakistani minister claims New Zealand canceled tour under international conspiracy, PCB gave this statement PAK vs NZ: पाकिस्तानी मंत्री का दावा- इंटरनेशनल साजिश के तहत न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, PCB ने दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/c13d161c35a78b643d65b921ed5c366d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand Canceled Pakistan Tour: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले दौरे को रद्द करने का फैसला किया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत यह दौरा रद्द किया गया है. इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अहमद ने कहा कि वह साजिशकर्ताओं का नाम नहीं लेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उसके बाद कुछ ताकतें पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाना चाहती हैं.
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कीवी टीम की तरफ से पाकिस्तान दौरा रद्द करने के कुछ घंटे बाद अहमद ने कहा कि न्यूजीलैंड के अधिकारियों के पास पाकिस्तान में खतरे का ठोस सबूत नहीं है. अहमद ने कहा कि मेहमान टीम के लिए देश में कड़े सुरक्षा के इंतजामों के बावजूद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का एकतरफा फैसला किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने के फैसला किया है. पीसीबी ने कहा, "आज न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया है जिसके चलते उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है."
वहीं पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने अंतिम समय में सुरक्षा का हवाला देकर दौरा रद्द करने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर निशाना साधा. रमीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के समक्ष उठाएंगे.
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था, उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी, लेकिन उसने एक गेंद खेले बिना ही दौरा रद्द कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)