क्राइस्टचर्चः तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने मैच में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिये जिससे न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन बुधवार को यहां जीत के करीब पहुंच गया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 362 रन से पिछड़ने के बाद चौथे दिन टी ब्रेक तक सात विकेट पर 134 रन बनाये थे और उसे अब भी पारी की हार से बचने के लिये 228 रन चाहिए.
659 रन पर घोषित की थी न्यूजीलैंड ने पहली पारी
पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित की थी. पहली पारी में 69 रन देकर पांच विकेट लेने वाले जेमीसन ने दूसरी पारी में 33 रन देकर पांच विकेट लिये हैं. इस तरह से वह मैच में 102 रन देकर 10 विकेट ले चुके हैं. उनके छह टेस्ट मैच के करियर में यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने मैच में 10 विकेट लिये.
जेमीसन को मिली कामयाबी
जेमीसन को मुख्य तौर पर बल्लेबाज माना जाता था जो कभी कभार गेंदबाजी कर लेते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया और न्यूजीलैंड की पिचों पर उछाल हासिल करने की अपनी क्षमता के कारण उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीमों को परेशानी में डाला. जेमीसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में तीसरे दिन शान मसूद का विकेट लिया था. पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर आठ रन से आगे खेलना शुरू किया.
टेस्ट में पिछड़ा पाकिस्तान
ट्रेंट बोल्ट ने नाइटवाचमैन मोहम्मद अब्बास (तीन) को आउट किया जिसके बाद जेमीसन ने लंच से पहले आबिद अली (26) को पवेलियन भेजा और हारिस सोहेल (15), अजहर अली (37) और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (10) को दूसरे सत्र में आउट किया. बोल्ट ने टी ब्रेक से ठीक पहले फवाद आलम (16) को पवेलियन की राह दिखायी. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीता था.
इसे भी पढ़ेंः
शोएब अख्तर का PCB पर निशाना, कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कूली स्तर का क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड